साल 2022 में 'खाकी: द बिहार चैप्‍टर' से OTT पर धूम मचाने वाले नीरज पांडे अब इसकी अगली किश्‍त 'खाकी: द बंगाल चैप्‍टर' लेकर आ रहे हैं। वेब सीरीज का जबरदस्‍त ट्रेलर रिलीज हो गया है। सीरीज के गीत 'एक और रंग भी देख‍िए बंगाल का' की तरह ही, ढाई मिनट का यह ट्रेलर राज्‍य में हत्‍या, अपराध, भ्रष्‍टाचार और पुलिस महकमे की अनकही कहानी को लेकर एक्‍साइटमेंट बढ़ाता है। 
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में जीत मदनानी, प्रोसेनजीत चटर्जी, शाश्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी के साथ चित्रांगदा सिंह हैं। इसके अलावा सीरीज की कास्‍ट में ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और श्रद्धा दास भी नजर आ रहे हैं। 
2000 के दशक के बंगाल पर है कहानी
सीरीज की कहानी साल 2000 के दशक में कोलकाता में सेट है। यहां हमें बेलगाम अपराध, सिस्‍टम को खोखला कर चुके भ्रष्टाचार और कानून प्रवर्तन की एक रोमांचक कहानी देखने को मिलती है। यह सीरीज राज्‍य और खासकर कोलकाता में शांति और न्याय के लिए समर्पित एक आईपीएस अधिकारी की लड़ाई पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक पुलिस अधिकारी, सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ एक कमजोर न्याय प्रणाली की रक्षा करता है। कहानी में बंगाल का वह दौर दिखाया गया है जब गैंगस्टर और राजनेताओं की गुटबाजी चरम पर थी। तब आईपीएस अर्जुन मैत्रा ने सिस्टम को चुनौती देने का साहस किया। 
OTT पर कब और कहां रिलीज होगी 'खाकी: द बंगाल चैप्‍टर'
नीरज पांडे की यह सीरीज OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर 20 मार्च 2025 को रिलीज होगी। एक्स पर सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए नेटफ्ल‍िक्‍स इंडिया ने लिखा है, 'पुलिस, गैंगस्टर, और सरकार- इस चक्रव्यूह में कौन है सबसे शातिर? खाकी: द बंगाल चैप्टर देखें, 20 मार्च को, केवल नेटफ्लिक्स पर!' 
देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे ने किया है डायरेक्‍ट
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' सीरीज का डायरेक्‍शन देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे ने किया है। शो के निर्माता नीरज पांडे ने देबात्मा मंडल और सम्राट चक्रवर्ती के साथ मिलकर इसकी कहानी और स्‍क्रकीनप्‍ले लिखी है। 
नीरज पांडे ने सीरीज को लेकर कही ये बात
नीरज पांडे कहते हैं, 'खाकी की दुनिया हमेशा से ही संघर्षों, हाई रिस्‍क ड्रामा और इसके किरदारों के बारे में रही है। ये वो हैं, जो अच्छे और बुरे के बीच की रेखाओं को फिर से परिभाषित करते हैं। 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' के साथ हम इसे एक नए स्तर पर ले जा रहे हैं। कोलकाता के बैकग्राउंड पर आधारित यह चैप्‍टर सत्ता संघर्षों को दर्शाता है और एक आईपीएस अधिकारी के इर्द-गिर्द है, जो सिस्टम को चुनौती देने का साहस करता है।' 
IPS अमित लोढ़ा की कहानी पर बनी थी 'खाकी: द बिहार चैप्‍टर'
जानकारी के लिए बता दें कि 2022 में रिलीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमित लोढ़ा और एक कुख्यात गिरोह के नेता के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द थी। इसमें बृजेश्वर सिंह, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और करण टैकर के अलावा ऐश्वर्या सुष्मिता, जतिन सरना, रवि किशन, आशुतोष राणा, निकिता दत्ता, अनूप सोनी, श्रद्धा दास, नीरज कश्यप और भरत झा जैसे कलाकार हैं। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).