रिपोर्ट : LegendNews
पाकिस्तान में फंसे अफगान शरणार्थियों के लिए खोली गई तोरखम सीमा
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ संघर्ष के बाद बंद की गई तोरखम सीमा को लगभग 20 दिनों के बाद खोल दिया है. इसे पाकिस्तान में फंसे अफगान शरणार्थियों के लिए खोला गया है.
अधिकारियों के मुताबिक़ केवल उन लोगों को ही सीमा पार करने की अनुमति दी जाएगी, जो संघर्ष की वजह से सीमा बंद होने से फंसे हुए हैं.
ये शरणार्थी जमरूर और अजाखेल क्षेत्रों में थे. उन्हें स्थानीय लोगों और समाजसेवियों की ओर से चिकित्सा सुविधाएं और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था.
कुछ दिन पहले पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत सरदार अहमद शाकिब ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि सीमा बंद होने के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार, आवागमन और लोगों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. इसकी वजह से फंसे हुए अफ़ग़ान शरणार्थियों की स्थिति बहुत ख़राब हो गई है.
उनके मुताबिक़, गिरफ़्तारी के डर से अफ़ग़ान लोग अपना सामान बांधकर अपने वाहनों में बैठे हैं और क्रॉसिंग प्वाइंट बंद होने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.
सरदार अहमद शाकिब ने बताया कि पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों, ख़ासकर पंजाब प्रांत से आए शरणार्थियों के काफ़िले में लगभग 400 लोग जमरूद से तोरखम तक सड़क पर बड़े ट्रकों में फंसे हुए हैं. इनमें बच्चे, महिलाएं, बुज़ुर्ग और बीमार लोग शामिल हैं.
-Legend News

Recent Comments