रिपोर्ट : LegendNews
इसराइली हवाई हमले में हमास के शीर्ष नेता सलाह अल-बर्दावील की मौत
गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में इसराइली हवाई हमले में हमास के शीर्ष नेता सलाह अल-बर्दावील की मौत हो गई है. रविवार को हमास के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हवाई हमले में बर्दावील और उनकी पत्नी दोनों मारे गए हैं. हालांकि इसराइल के अधिकारियों की ओर से अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है.
बीते मंगलवार को इसराइली सेना ने दोबारा से ग़ज़ा पर बड़े हमले शुरू कर दिए हैं, इन हमलों के लिए इसराइल ने हमास को ज़िम्मेदार ठहराया है.
इन हमलों के बाद 19 जनवरी को शुरू हुआ युद्धविराम समझौता ख़त्म कर दिया गया, जिसने लगभग दो महीने तक शांति बनाए रखी.
हमास ने इसराइल के आरोपों को ख़ारिज कर दिया और बदले में इसराइल पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में ग़ज़ा पट्टी के अलग-अलग हिस्सों में 32 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.
-Legend News
Recent Comments