शेयर बाजार आज सुबह से ही पॉजिटिव है। मंगलवार को चार कंपनियों के आईपीओ लिस्ट हुए। इनमें से एक कंपनी ने निवेशकों का पैसा एक दिन में ही दूना कर दिया। लेकिन तीन शेयरों ने निवेशकों के आंसू निकाल दिए। निवेशकों को फायदा देने वाला शेयर मोतीसंस ज्वेलर्स का रहा। घाटे वाले आईपीओ में मुथूट माइक्रोफिन, सूरज एस्टेट डेवलपर्स और सहारा मेरीटाइम लिमिटेड रहे। 
पाचं फीसदी घाटे में हुई मुथूट की लिस्टिंग
मुथूट ग्रुप की माइक्रो-फाइनेंस यूनिट मुथूट माइक्रोफिन के शेयर मंगलवार को पांच फीसदी गिरावट के साथ लिस्ट हुए। इसका इश्यू प्राइस 291 रुपये था। बीएसई पर शेयर ने इश्यू प्राइस से 4.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 278 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 8.83 प्रतिशत गिरकर 265.30 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 275.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। मुथूट माइक्रोफिन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के आखिरी दिन, पिछले बुधवार, को 11.52 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए 277-291 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। 
सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर छह फीसदी की गिरावट के साथ लिस्ट
सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर का इश्यू प्राइस 360 रुपये था। आज यह लिस्टिंग के समय इश्यू प्राइस से करीब छह प्रतिशत की गिरावट के साथ लिस्ट हुए। बीएसई पर शेयर ने 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 343.80 रुपये पर शुरुआत की। बाद में शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 323.95 रुपये पर आ गए। एनएसई पर शेयर 5.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 340 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 15.65 गुना अभिदान मिल गया था। आईपीओ का मूल्य दायरा 340-360 रुपये प्रति शेयर था। 
सहारा मैरीटाइम भी घाटे में
सहारा मैरीटाइम की लिस्टिंग तो फ्लैट हुई लेकिन बाद में घाटे में चली गई। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 81 रुपये प्रति शेयर था। आज सुबह बीएसई में इसकी लिस्टिंग 81 रुपये पर ही हुई। लेकिन थोड़ी देर बाद ही 4.26 फीसदी टूट कर 77.50 रुपये पर आ गया। इसका आईपीओ 18 से 20 दिसंबर के बीच खुला था और इसे 22 गुना ज्यादा अभिदान मिला था।
मोतीसंस ज्वेलर्स के इनवेस्टर्स की बल्ले-बल्ले
जयपुर की कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में धमाकेदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 55 रुपये से 98% से अधिक चढ़कर बाजार में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर ने इश्यू प्राइस से 88.90% चढ़कर 103.90 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 98.34% 109.09 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर शेयर 98.18% के उछाल के साथ 109 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 994.30 करोड़ रुपये रहा। मोतीसंस ज्वेलर्स के 151 करोड़ रुपये के आईपीओ 159.61 गुना बोलियां मिली थीं। इसका प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर था। इसके तहत 2,74,71,000 करोड़ इक्विटी शेयर को जारी किए गए थे।
Compiled: Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).