एक्टर दीपक डोबरियाल ने 1994 में थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी और अब तक वह ढेरों फिल्मों में कई यादगार किरदार निभा चुके हैं। 1 सितंबर को दीपक डोबरियाल के बर्थडे पर जानिए उनके 5 सबसे हिट रोल जिन्होंने उन्हें स्टार बनाया। 
दीपक डोबरियाल का नाम जुबां पर आते ही जेहन में 'तनु वेड्स मनु' के पप्पी का चेहरा उभर आता है। इस किरदार में दीपक डोबरियाल ने ऐसी जान फूंकी थी कि वह असल जिंदगी में पप्पी के नाम से ही पहचाने जाने लगे जबकि दीपक डोबरियाल ने अपने करियर में ढेरों फिल्में कई यादगार किरदार निभाए हैं। दीपक डोबरियाल के बर्थडे पर हम आपको उनके पांच ऐसे किरदारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने उन्हें स्टार बनाया। 
'ओमकारा' का 'राजन तिवारी' 
दीपक डोबरियाल के सबसे यादगार किरदारों में सबसे पहले बात करते हैं राजन तिवारी की। यह किरदार दीपक डोबरियाल ने 'ओमकारा' में निभाया था। राजन तिवारी, करीना कपूर के किरदार से प्यार करता है और वह उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है। राजन तिवारी बनकर दीपक डोबरियाल फिल्म के लीड एक्टर्स सैफ अली खान और अजय देवगन पर भी भारी पड़ गए थे। इस रोल के लिए दीपक डोबरियाल को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
'तनु वेड्स मनु' का 'पप्पी 
दीपक डोबरियाल का ऐसा ही यादगार किरदार रहा 'तनु वेड्स मनु' में पप्पी का। फिल्म में कंगना रनौत, आर माधवन और जिमी शेरगिल जैसे स्टार्स थे। दीपक डोबरियाल पप्पी के किरदार में इन एक्टर्स के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। पप्पी को स्क्रीन पर देखते ही थिएटर्स में तालियां बजने लगती थीं। दीपक डोबरियाल ने 'पप्पी' बनकर साबित कर दिया कि मौका मिले तो बेहतरीन कॉमेडी भी कर सकते हैं। इस रोल के लिए दीपक डोबरियाल को कॉमेडी में बेस्ट एक्टिंग के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवॉर्ड भी दिया गया था। 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में भी दीपक डोबरियाल पप्पी के किरदार में दिखे।
'दबंग 2' का 'गेंदा' 
अगर आपने 'दबंग 2' देखी है तो फिर आपको गेंदा का किरदार जरूर याद होगा। इस फिल्म में प्रकाश राज एक नेता और विलेन बच्चा सिंह के रोल में थे। वहीं दीपक डोबरियाल ने बच्चा सिंह के छोटे भाई गेंदा सिंह का रोल निभाया था। गेंदा सिंह के मन में चुलबुल पांडे (सलमान खान) के लिए बहुत गुस्सा भरा रहता है और वह अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहता है। गुस्से, जलन और अपनी इच्छा की चीज पाने की चाहत जैसे इमोशंस को दीपक डोबरियाल ने जिस तरह से पर्दे पर उतारा था, सभी को प्रभावित कर दिया था। 
'हिंदी मीडियम' और 'अंग्रेजी मीडियम' 
फिल्म 'हिंदी मीडियम' और 'अंग्रेजी मीडियम' में दीपक डोबरियाल के निभाए किरदारों ने अलग छाप छोड़ी। 'हिंदी मीडियम' में निभाए श्याम प्रकाश और 'अंग्रेजी मीडियम' के गोपी बंसल के किरदार में दीपक को कोई नहीं भूल सकता। 'अंग्रेजी मीडियम' में वह दिवंगत एक्टर इरफान के छोटे भाई के रोल में थे। फिल्म की कहानी में उनका अहम रोल रहा और इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।
'लाल कप्तान' का ट्रैकर 
दीपक डोबरियाल ने एक ट्रैकर के छोटे से रोल में भी खूब सुर्खियां बटोरीं। यह रोल उन्होंने सैफ अली खान की फिल्म 'लाल कप्तान' में निभाया था। 'ओमकारा' के बाद सैफ अली खान और दीपक डोबरियाल की यह साथ में दूसरी फिल्म थी। दीपक डोबरियाल के इस रोल की यह खासियत थी कि वह कुछ भी सूंघकर उस चीज का पता लगा लेता था।
-Compiled by Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).