रिपोर्ट : LegendNews
KBC इस बार लेकर आया दुग्नास्त्र कॉन्सेप्ट, जीती हुई रकम हो सकती है दोगुनी
चर्चित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर दर्शकों के सामने ट्रिकी लेकिन मजेदार सवाल लेकर हाजिर होने वाला है। अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में एक बार फिर कंटेस्टेंट्स हॉटसीट पर बैठ कर सवालों के जवाब देंगे। लेकिन इस बार नियम कुछ अलग होंगे। इस बार मेकर्स ऐसा ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं, जो फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर सकता है।
'केबीसी 16' में नया ट्विस्ट
'कौन बनेगा करोड़पति' एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसका इंतजार हर फैन को होता है। यहां आने वाला हर शख्स अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने का ख्वाब तो देखता ही है, साथ ही ये भी कि वह जीत की ज्यादा से ज्यादा रकम ले जाए। अब ने शो के नए प्रोमो में बिग बी ने एक ट्विस्ट का एलान किया है। इस ट्विस्ट का नाम है 'दुगनास्त्र।'
क्या है दुग्नास्त्र का कॉन्सेप्ट?
प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि एक सुपर सवाल दिया जाएगा, जिसके लिए कंटेस्टेंट्स को कोई भी विकल्प नहीं मिलेगा। अब खेल का मजा होगा दोगुना। ये कंडीशन जितनी टफ है, उसमें एक सरप्राइज भी है। दुग्नास्त्र के एलान के साथ ही बिग बी कहते हैं कि जो भी जीती हुई रकम होगा, वह दोगुनी हो जाएगी। यानी बिना विकल्प के अगर सुपर सवाल का सही जवाब दिया, तो जीती हुई रकम से दोगुना अमाउंट मिलेगा।
नए ट्विस्ट पर फैंस ने जताई खुशी
'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर ऐसा ट्विस्ट पहले कभी नहीं आया, जो आपकी जीती हुई रकम को दुगोना कर दे। वहीं, इस नए ट्विस्ट के बारे में जानकर फैंस की खुशी भी दोगुनी हो गई है। शो इसी महीने की 12 तारीख से सोनी टीवी पर शुरू होगा।
-Legend News
Recent Comments