घरेलू शेयर मार्केट में आज दोपहर दो बजे बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक तेजी आई। अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना मजबूत हुई है। इससे घरेलू इक्विटी में विदेशी निवेश बढ़ने की उम्मीदें बढ़ीं हैं। बीएसई सेंसेक्स 1,030 अंक या 1.26% बढ़कर 82,553.24 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 भी 343.05 अंक या 1.38% चढ़कर 25,261.50 पर पहुंच गया। इस तेजी से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.14 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 465.9 लाख करोड़ रुपये हो गया।
सेंसेंक्स में आई तेजी में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस की करीब 500 अंक की हिस्सेदारी रही। साथ ही लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। आईटी कंपनियों के रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। उनके शेयरों में 1% की बढ़ोतरी हुई। इसके अतिरिक्त, निफ्टी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा और तेल एवं गैस से जुड़े शेयरों में भी एक फीसदी तेजी आई। 
आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में अमेरिका में उपभोक्ता कीमतों में मामूली वृद्धि हुई लेकिन महंगाई में कुछ स्थिरता दिखी। सीएमई फेडवॉच के अनुसार इससे 18 सितंबर को फेड द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना 66% से बढ़कर 85% हो गई है। इस कटौती से घरेलू इक्विटी में विदेश निवेश बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। यही वजह है कि घरेलू मार्केट में तेजी आई है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).