रिपोर्ट : LegendNews
Fact Check: राहुल गांधी की प्रेजेंटेशन में फोटो निकली ब्राजीलियन मॉडल की
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi Haryana election controversy) इन दिनों अपने नए प्रेजेंटेशन ‘H फाइल्स’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में दावा किया कि हरियाणा चुनाव के दौरान एक ब्राजीलियन मॉडल के नाम पर 22 बार वोट डाले गए! राहुल ने मंच से बड़ी स्क्रीन पर एक तस्वीर दिखाते हुए कहा – “ये लेडी कौन है? ये सीमा है, स्वीटी है, सरस्वती है या विलमा? राहुल के सारे दावों की पोल खोलते हुए ये फोटो तो ब्राजील की मॉडल निकली!”
अब सुनने में तो यह बयान किसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट जैसा लगता है, लेकिन आइए जानें कि असलियत क्या है.
दरअसल राहुल गांधी का दावा था कि इस एक ही चेहरे ने हरियाणा के 10 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर अलग-अलग नामों से वोट डाले, और ये कोई आम मतदाता नहीं बल्कि ब्राजीलियन मॉडल Matheus Ferroro हैं. हालांकि नाम सुनकर ही लोग चौंक गए – क्योंकि ‘Matheus’ तो आमतौर पर लड़कों का नाम होता है! और असल में यही ट्विस्ट है इस कहानी का.
कौन है ये मॉडल?
Fact Check किया तो पता चला कि, Matheus Ferroro कोई मॉडल नहीं, बल्कि ब्राजील के एक फोटोग्राफर हैं. जी हां, वही फोटोग्राफर जिनकी खींची तस्वीरें इंटरनेट पर रॉयल्टी-फ्री वेबसाइट्स जैसे Unsplash या Pexels पर आसानी से मिल जाती हैं. यानी जो तस्वीर राहुल गांधी ने अपने प्रेजेंटेशन में दिखाई, वो किसी फर्जी वोटर की नहीं बल्कि एक स्टॉक फोटो मॉडल की थी, जिसका इस्तेमाल कोई भी मुफ्त में कर सकता है.
ये फोटो 2 मार्च साल 2017 को अनस्पैल की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी. अब तक इस फोटो को 59,780,503 लोगों ने देखा है और 4 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.
मीम्स की हुई बरसात
इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश हो गई. किसी ने लिखा, “अब वोट डालने के लिए पासपोर्ट नहीं, फोटोशूट चाहिए!”, तो किसी ने कहा, “ब्राजील से हरियाणा तक – ये है असली वर्ल्ड टूर!” वहीं चुनाव आयोग ने भी साफ किया कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट्स ने वोटिंग के दिन कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी, इसलिए फर्जीवाड़े (Rahul Gandhi fake voter allegation) का सवाल ही नहीं उठता.
अब चाहे राहुल गांधी का मकसद चुनाव आयोग पर सवाल उठाना रहा हो या ध्यान खींचना, लेकिन इंटरनेट ने इसे मजेदार एंगल से ले लिया. ब्राजीलियन मॉडल से लेकर ‘फेक वोटर’ तक की ये कहानी अब सोशल मीडिया पर हंसी का नया ‘हॉट टॉपिक’ बन गई है.
- Legend News

Recent Comments