रिपोर्ट : LegendNews
IDBI Bank के निजीकरण का रास्ता साफ, खरीदने की रेस में सबसे आगे हैं प्रेम वत्स
नई दिल्ली। IDBI बैंक के निजीकरण का रास्ता साफ हो गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI) ने आईडीबीआई बैंक को खरीदने के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों की जांच-पड़ताल के बाद आरबीआई ने 'फिट एंड प्रॉपर' की रिपोर्ट दे दी है.
आरबीआई के क्लियरेंस के बाद आईडीबीआई बैंक के निजीकरण का रास्ता साफ हो गया है. आरबीआई से क्लियरेंस मिलने के बाद अब आईडीबीआई बैंक को खरीदने के लिए बोली लगाने वाली कंपनियां आगे की कार्रवाई कर सकती है. आरबीआई के क्लियरेंस के बाद अब सरकार इस वित्त वर्ष में ही आईडीबीआई बैंक को लेकर फाइनेंशियल बिड मंगवा सकती है. अब जानते हैं कि इस बैंक को खरीदने की रेस में कौन-कौन दौड़ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई की ओर से IDBI बैंक के लिए संभावित निवेशकों के नामों को मंजूरी दे दी है. इस बैंक को खरीदने की रेस में फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स, NBD Emirates और Kotak Mahindra Bank है. जिसमें सबसे आगे आगे फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स दौड़ रही है. फेयरफैक्स इंडिया आईडीबीईआई बैंक की 60.7% हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे है. हालांकि ये डील, कब और कैसे होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि फेयरफैक्स आईडीबीआई में सरकार और एलआईसी की कुल होल्डिंग्स में से 60.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है.
-Legend News
Recent Comments