रिपोर्ट : LegendNews
मथुरा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने दुग्धाभिषेक कर किया यमुना पूजन
मथुरा। बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप शर्मा, सचिव एडवोकेट शिव कुमार लवानिया ने बुधवार को विधिविधान से दुग्धाभिषेक कर यमुना पूजन किया।
नई टीम में शामिल उपाध्यक्ष एडवोकेट बीपी गौतम, कोषाध्यक्ष एडवोकेट पंकज गोला, ऑडीटर एडवोकेट यशवंत सिंह, एडवोकेट संयुक्त सचिव संदीप शर्मा ने भी पूजन किया।
यमुना पूजन संजय चतुर्वेदी उर्फ लालो चतुर्वेदी एडवोकेट, अंकित चतुर्वेदी, माखनलाल शास्त्री, राजेश वशिष्ठ व गौरव ने कराया। इसके बाद नई बार एसो. की नई टीम का लाला नवल किशोर मार्ग स्थित गिरधर मुरारी गुजरात समाज निवास में स्वागत किया गया।
पूजन में वरिष्ठ अधिवक्ता योगेन्द्र चतुर्वेदी (योगी), महेश चंद्र शर्मा, अमित शाह, गोपाल शर्मा, प्रहलाद कौशिक, हरीओम शर्मा, मनेंद्र सिंह, संदीप गौतम, गौरव चतुर्वेदी, लवेश कुमार शर्मा, मुकेश चतुर्वेदी उर्फ पप्पू पांडे, बिट्टू शर्मा, अर्शी उपाध्याय, शैलेन्द्र कुमार गौतम, नितिन, एडीजीसी के पचौरी, सचिन अग्रवाल, विष्णु शर्मा, राजेंद्र फरारी, राजू लावण्य, राघवेंद्र पांडे, जितेंद्र चौधरी, अनमोल शर्मा, अनु, अवनीश उपाध्याय, एडीसी जियाल सिंह राजपूत, आदित्य तिवारी, अनिल तिवारी, अनिल कुमार शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। इसके अलावा अनिकेत चतुर्वेदी आदि भी साथ रहे।
- Legend News
Recent Comments