रिपोर्ट : LegendNews
बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को, आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के चुनाव के लिए आज ( 4 नवंबर 2025) प्रचार का अंतिम दिन है. चुनाव के पहले चरण में छह नवंबर को वोट डाले जाएंगे लिहाजा आज मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार-प्रसार अभियान थम जाएगा. इसके बाद से उम्मीदवार और उनके समर्थक बूथ मैनेजमेंट में जुट जाएंगे.
इस बीच बिहार में सभी दल जमकर प्रचार कर रहे हैं और राजनीतिक बयानबाजियों दौर गर्म है.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यानाथ की चुनावी सभाएं थीं तो दूसरी तरफ़, काफ़ी दिनों से अस्वस्थ चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने रोड शो किया और तेजस्वी यादव ने कई चुनावी सभाएं कीं.
कांग्रेस भी ताक़त झोंक रही है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. प्रियंका गांधी ने भी रोड शो किया.
प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी और भाकपा (माले) भी इस चुनाव में जोर-शोर से उतरे हैं.
बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे.
-Legend News

Recent Comments