वृन्दावन। शीतल छाया स्थित इलेवन फ्लावर होटल में ब्रज प्रेस क्लब और एनयूजेआई की वृंदावन इकाई की पहली बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें आगामी 29 मई गुरूवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय भी लिया गया। 

इसके अलावा एनयूजेआई व ब्रज प्रेस क्लब वृंदावन की नवीन कार्यकारिणी का संपूर्ण गठन होने पर अगले महीने जून में शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित करने का फैसला किया गया।

ब्रज प्रेस क्लब और एनयूजेआई, वृंदावन के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि बैठक में पत्रकार साथियों का 5 लाख का सड़क दुर्घटना बीमा, 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, जल्द पूल पार्टी के साथ-साथ प्रतिमाह एक सामूहिक मीटिंग भी करने के प्रस्ताव पारित किए गये। 

संरक्षक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। हम पत्रकारों को धूमिल व धुँधला न होकर अपनी छवि को स्वच्छ व निष्पक्ष रखते हुए पत्रकारिता करनी है।सत्यता, ईमानदारी, पारदर्शिता, निष्पक्षता, निर्भीकता मिशनबद्ध पत्रकारिता की सच्ची कसौटी है। हम सभी पत्रकारों को इसका पूर्णतः पालन करना चाहिए।

संरक्षक महेश वार्ष्णेय ने कहा कि बदलते दौर में गिरते पत्रकारिता के मापदंडों को पुनः स्थापित करने के साथ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कही जाने वाली पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है।

मार्गदर्शक जगन्नाथ पोद्दार ने कहा कि हमें अपनी पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र और समाज उत्थान की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास करते रहना चाहिए।  
इससे पूर्व होटल इलेवन फ्लावर के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित गोयल ने सभी पत्रकारों का उपहार देकर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर महासचिव बलराम शर्मा, सचिव पार्थ कृष्ण गौतम, उपाध्यक्ष दिनेश चोधरी, मीडिया प्रभारी डॉ. राधाकांत शर्मा, गोपाल शर्मा, दुष्यंत दीक्षित, प्रशांत वार्ष्णेय  आदि उपस्थित रहे।
- Legend News
 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).