रिपोर्ट : LegendNews
श्रीनगर में पांचवां कश्मीर विश्व फिल्म महोत्सव शुरू, सात दिन में दिखाई जाएंगी 60 फिल्में
श्रीनगर। पांचवां कश्मीर विश्व फिल्म महोत्सव सात दिनों तक चलेगा जिसमें भारत और दुनियाभर के फिल्म निर्माता, कलाकार और सिनेमा प्रेमी एक साथ आएंगे। महोत्सव का समापन 7 नवंबर को होगा।
महोत्सव में दर्शकों के पास 60 फिल्में देखने के विकल्प होंगे। इनमें हिंदी, बंगाली, मलयालम, उर्दू और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की फिल्में शामिल हैं। आयोजकों ने बताया कि महोत्सव को 123 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं जिनमें से 60 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से 55 प्रतियोगिता वर्ग में और 5 गैर-प्रतियोगिता वर्ग में हैं।
इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तुतियों में बांग्लादेश, मिस्र, जर्मनी, ईरान, नेपाल, फिलिस्तीन, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात की फिल्में शामिल हैं। कश्मीरी, डोगरी, असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, लद्दाखी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पहाड़ी, पंजाबी, तमिल, तिब्बती और उर्दू भाषाओं में भारतीय फिल्में प्राप्त हुई हैं।
महोत्सव में कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंच रही हैं। उन्होंने फिल्म प्रेमियों के लिए इस महोत्सव के यादगार होने का वादा किया है. कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रख्यात निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ बातचीत, फिल्म निर्माण कार्यशालाएं और फिल्म निर्माण के अलग-अलग पहलुओं पर मास्टरक्लास भी आयोजित की जाएंगी।
फिल्म महोत्सव में रज़ा मुराद, रजित कपूर, जयति भाटिया, शिशिर शर्मा, मधुर भंडारकर, ललित परिमू और सुनीत टंडन सहित प्रमुख बॉलीवुड हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। नाना पाटेकर, आदिल हुसैन, मनोज जोशी, विजय राज, भाग्यश्री, विधु विनोद चोपड़ा भी आ सकते हैं। स्थानीय फिल्म बिरादरी से, तारिक जावेद, वहीद जिलानी, मीर सरवर, अमीन भट, डॉ. असरार सुल्तानपुरी और गुलजार गनई जैसे कई प्रसिद्ध कश्मीरी और जम्मू-आधारित कलाकार भी भाग लेंगे।
महोत्सव के एक भाग के रूप में, बॉलीवुड के प्रख्यात निर्देशकों और अभिनेताओं की ओर से इंटरैक्टिव सत्र, फिल्म निर्माण कार्यशालाएं और मास्टरक्लास आयोजित की जाएंगी ताकि महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं और छात्रों को क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के बारीक पहलुओं को समझने में मदद मिल सके।
इस वर्ष के संस्करण के कार्यकारी बोर्ड में हुमायूं कैसर, डॉ. शाहिद रसूल, खैर-उन-निसा शाह और अभिजीत पाटिल शामिल हैं।
- Legend News

Recent Comments