रिपोर्ट : LegendNews
डायरेक्टर ने कहा: सलमान की फिल्म सिकंदर रीमेक नहीं, ओरिजिनल स्टोरी है
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की स्टारर 'सिकंदर' के रिलीज होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 'ईद' के मौके पर एआर मुरुदॉस की डायरेक्टेड मूवी थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका एक गाना 'मेरी जोहरा जबी' और टीजर, दोनों आउट हो चुक है और यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। हालांकि इन सबके बीच दावा किया जा रहा था कि ये फिल्म थलपति विजय की 'सरकार' और प्रभास की 'सालार' से प्रेरित है। उसका रीमेक है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। खुद निर्देशक ने सफाई दी है।
पहले ही टीजर से सिकंदर ने जबरदस्त धमाका मचा रखा है। तगड़ा एक्शन, जबरदस्त परफॉर्मेंस और ग्रैंड स्केल के साथ ये फिल्म हर तरफ छाई हुई है। एआर मुरुगदॉस, जो हमेशा कुछ हटके लेकर आते हैं, इस बार ऐसी एक्शन फिल्म बना रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखी गई है। उन्होंने रीमेक वाली खबरों पर रिएक्ट किया है और कहा कि ये कोई रीमेक-वीमेक नहीं, एकदम ओरिजिनल स्टोरी है।
'सिकंदर' रीमेक नहीं है, ओरिजनल है
उन्होंने साफ कहा, 'ये पूरी तरह ओरिजिनल स्टोरी है। सिकंदर का हर सीन, हर फ्रेम ऑथेंटिक तरीके से डिज़ाइन और एक्सीक्यूट किया गया है, ताकि दर्शकों को एक फ्रेश एक्सपीरियंस मिले। ये किसी फिल्म का रीमेक या अडैप्टेशन नहीं है। फिल्म की ओरिजिनैलिटी का एक बड़ा हिस्सा है इसका दमदार बैकग्राउंड स्कोर, जिसे बेहद टैलेंटेड संतोष नारायणन ने तैयार किया है। उनकी म्यूजिक इस फिल्म के एनर्जी से भरे टोन और धमाकेदार विजुअल्स को परफेक्टली मैच करती है, जिससे हर सीन का इमोशनल इम्पैक्ट और भी बढ़ जाता है।'
शाहिद कपूर और वरुण धवन के बाद सलमान खान का नंबर?
फिल्म के रीमेक के दावों के साथ लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया था कि जब ओरिजनल फिल्म ओटीटी पर मौजूद है तो थिएटर्स क्यों जाना। हालांकि जिस तरह से सलमान की फिल्म को लेकर लोग हल्ला कर रहे हैं। वैसे ही शाहिद कपूर की 'देवो' को लेकर भी किया गया था जो कि मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' का रीमेक थी। मेकर्स ने कहा था कि फिल्म रीमेक नहीं लेकिन जब रिलीज हुई तो दर्शकों ने हर चीज पकड़ ली। और इससे मूवी को नुकसान हुआ और वह पिट गई। इतना ही नहीं, 'बेबी जॉन' के साथ भी यही देखने को मिला था जो कि विजय की 'थेरी' का हिंदी रीमेक थी और वह फिल्म आसानी से यूट्यूब पर हिंदी में मौजूद है। अब अगर डायरेक्टर ने खुद कहा कि सलमान खान की फिल्म रीमेक नहीं और अगर दर्शकों ने जरा भी चोरी पकड़ी तो भाईजान को भी नुकसान हो सकता है।
-Legend News
Recent Comments