रिपोर्ट : LegendNews
नगर उद्योग व्यापार प्रति. मंडल ने किया चौक बाजार मंडी रामदास व्यवसायी समिति का गठन
मथुरा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रथम बार चौक बाजार मंडी रामदास व्यवसायी समिति का गठन किया गया जिसमें अनिल गर्ग अध्यक्ष, चौधरी सचिन अग्रवाल व अंकुर अग्रवाल महामंत्री, लवलेश वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया वहीं युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी अर्जुन सोनी व युवा महामंत्री की जिम्मेदारी जीशान अली को सौंपी गई।
मंडी रामदास स्थित धर्मशाला में वरिष्ठ व्यापारी राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई व्यापारियों की बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्रीय इकाई का गठन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित नगर महामंत्री शशिभानु गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए नवीन पदाधिकारी को शुभकामनाएं दीं व उम्मीद की कि वह क्षेत्र के सभी व्यापारियों को साथ लेकर शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी द्वारा धनतेरस व दीपावली पर राज्यकर के अफसर को छापे से बचने के निर्देश देने पर धन्यवाद देते हुए सभी व्यापारियों से स्वदेशी सामान बेचने व विदेशी सामान का बहिष्कार करने की अपील की।
उपस्थित नगर उपाध्यक्ष राज नारायण द्वारा संपूर्ण नगर में व्यापारी समितियां की गठन के साथ इस क्षेत्र में भी व्यापारी समिति के गठन को महत्वपूर्ण बताया कहा कि इससे व्यापारियों के संगठन व शक्ति में विस्तार होगा।
नगर के वरिष्ठ मंत्री विकास जिंदल द्वारा सभी व्यापारियों से जीएसटी की दरों में की गई कमी से स्वयं लाभ लेनी व उपभोक्ताओं को भी इस लाभ से परिचित कराने का आह्वान करते हुए सभी व्यापारियों को बधाई दी।
नगर मंत्री नागेंद्र वर्मा द्वारा इस क्षेत्र में व्यापारिक इकाई की गठन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यहां संगठन की अभाव में व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा था अब संगठन के साथ इस उत्पीड़न के खिलाफ सभी व्यापारी लामबंद हो गए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ व्यापारी राजेंद्र शर्मा द्वारा क्षेत्र में सशक्त व्यापारी संगठन के लिए नगर पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया।
नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल गर्ग द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह सभी व्यापारियों को साथ लेकर शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार कर व्यापारिक हित के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे।
बैठक का संचालन नवनियुक्त महामंत्री चौधरी सचिन अग्रवाल द्वारा किया गया व धन्यवाद महामंत्री अंकुर अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया।
बैठक में संजय वर्मा, सौरभ तिवारी, योगेश वर्मा, सोनू कश्यप, केसब मित्तल, नितिन कटाई, आशीष वर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, राजू, शरद कुमार, बांकेलाल वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राकेश वर्मा, पवन अग्रवाल, सौरभ बंसल, लक्ष्मण दास वर्मा, कान्हा, सनी, बॉबी वर्मा, दिव्यांग अग्रवाल, संजय वर्मा, बंटी लाल, सगीर अहमद, विवेक अग्रवाल, आदि बड़ी संख्या में व्यापारि उपस्थित रहे।
- Legend news

Recent Comments