ईरान-इजरायल युद्ध को देखते हुए भारत सरकार ने ईरान में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के लिए चिंता जाहिर की है. सूत्रों के अनुसार भारत सरकार ने छात्रों को ईरान से रिलोकेट कर आर्मेनिया ले जाने की इजाज़त मांगी है. विदेश मंत्रालय ईरान में भारतीय छात्रों के साथ संपर्क बनाए हुए है और ईरान में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों और काम करने वाले अन्य भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है. बयान में लिखा गया है, तेहरान में भारतीय दूतावास लगातार वहां के हालात पर नज़र बनाए हुए है और ईरान में रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स से संपर्क बनाए हुए है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. कुछ छात्रों को दूतावास की मदद से ईरान के ही सुरक्षित इलाकों में भेजा गया है. अन्य संभावित विकल्पों पर भी विचार चल रहा है. जैसे ही कोई नई जानकारी होगी, उसे साझा किया जाएगा. 
सरकार ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ईरान में कुछ भारतीय छात्रों को देश के भीतर "सुरक्षित स्थानों" पर स्थानांतरित किया जा रहा है.
ईरान में है 1,500 से अधिक छात्र
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईरान में फंसे केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों के बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि ईरान में कश्मीरी छात्रों सहित सभी भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. ईरान में 1,500 से अधिक भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनमें से अधिकांश जम्मू-कश्मीर के हैं. 
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, तेहरान में भारतीय दूतावास लगातार सुरक्षा स्थिति की निगरानी कर रहा है और ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनसे संपर्क कर रहा है. कुछ मामलों में, छात्रों को दूतावास की सुविधा से ईरान के भीतर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है. अन्य संभव विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है. 
उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा- ईरान की स्थिति, खासकर देश में कश्मीरी छात्रों के कल्याण और सुरक्षा के बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की. मंत्री ने मुझे आश्वासन दिया कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी ईरान में अपने समकक्षों के साथ निकट संपर्क में हैं और ईरान में सभी भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे.
इस बीच श्रीनगर के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने रविवार को एक्स पर कहा, तेहरान में हुजत दोस्त अली छात्रावास पर इजरायली हमला हुआ, जिसमें कई कश्मीरी छात्र रह रहे थे. कुछ को मामूली चोटें आई हैं. मैंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर ईरान में उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजने या हवाई क्षेत्र खुलने पर उन्हें निकालने का आग्रह किया है.
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).