बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों का 21वां जत्‍था रवाना हुआ है। अमरनाथ मंदिर के लिए 4,383 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था गुरुवार की सुबह दर्शन के लिए निकला। सेना के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।
157 वाहन का काफिला हुआ रवाना
अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों का 21वां जत्था, जिसमें 1,086 महिलाएं और आठ बच्चे शामिल थे। 157 वाहनों के काफिले में भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए।
2,682 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे मार्ग से यात्रा करने के लिए पहलगाम पहुंचेंगे। बाकी के 1,701 तीर्थयात्रियों ने गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बलटाल मार्ग को चुना। 
26 जून को शुरू हुई थी यात्रा
अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्‍त तक समाप्‍त होगी। यह यात्रा 52 दिनों तक चलती है। हर साल भारी मात्रा में यहां श्रद्धालु बाबा बर्फानी से मिलने आते हैं। कहा जाता है कि यात्रा करने से व्‍यक्ति के पाप दूर हो जाते हैं। 
पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड
पिछले साल इस यात्रा को करीब 4.5 लाख तीर्थयात्रियों ने किया था। इस बार सिर्फ 19 दिनों में ही यह तीन लाख से ज्‍यादा तीर्थयात्री इस अपनी यात्रा पूरी कर चुके हैं। इस वर्ष पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। वहीं अभी तक जितने भी श्रद्धालु यात्रा करके लौटे हैं उनमें अलग उत्‍साह देखने को मिला है।  
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).