'द कश्मीर फाइल्स' से जमकर सुर्खियां बटोर चुके विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी बेबाक कहानियों और दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' लेकर आ रहे हैं विवेक। इससे पहले वो 'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्में दे चुके हैं। ये फिल्म पहले 'द दिल्ली फाइल्स' नाम से बन रही थी, लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है। नाम बदलते ही चर्चा शुरू हो गई थी और अब जब इसका टीज़र रिलीज़ हुआ है तो लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
टीज़र में एक बार फिर से हिंदुस्तान का वो काला अतीत है जिसमें बीते वक्त के कई डरावने पहलू की झलकियां हैं। अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे जाने-पहचाने चेहरे हैं, जो कुछ दर्दनाक सच को दुनिया के सामने लाने की तैयारी में हैं। 
अगर आजाद हैं तो इतने बेबस क्यों हैं? 
इस टीजर के साथ लिखा गया है, 'कश्मीर ने रुलाया था, अब बंगाल डराएगा'। करीब 1 मिनट 26 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत होती है भारी भरकम डायलॉग से, जिसमें कोई कह रहा है, 'मैं एक कश्मीरी पंडित हूं...इसीलिए यकीन के साथ कह सकता हूं, बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है। क्यों आजादी के 80 साल बाद भी हम उसी कम्यूनल पॉलिटिक्स से लड़ रहे हैं। क्या हम आजाद हैं? और अगर आजाद हैं तो इतने बेबस क्यों हैं?' 
एक झकझोर देने वाली कहानी
टीज़र में दिखाए गए सीन्स काफी भारी और तीखे हैं, जो बताते हैं कि कहानी कितनी गहरी और सच्चाई से जुड़ी है। हर एक फ्रेम में एक बेचैनी सी दिखती है। फिल्म एक झकझोर देने वाली कहानी लेकर आ रही है। कुछ महीने पहले मेकर्स ने इसका एक टीज़र रिलीज़ किया था, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती सफेद दाढ़ी और थके-हारे लुक में एक सुनसान गलियारे से गुजरते दिखते हैं। वो जली हुई ज़ुबान से संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हैं, जो देखने वालों के दिल-दिमाग पर असर छोड़ती है। 
अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार
'द बंगाल फाइल्स' को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार नज़र आएंगे। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के प्रजेंटेशन में बनी ये फिल्म, विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).