रिपोर्ट : LegendNews
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीज़र रिलीज़
बॉलीवुड की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट की लहर दौड़ा दी है। यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की किताब 'द आइज़ हैव इट' पर आधारित है और इसे संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी एक दृष्टिहीन संगीतकार (जो देख नहीं सकता) के रोल में हैं, जबकि शनाया कपूर एक थिएटर कलाकार के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं।
टीजर में दिखाया गया है कि कैसे दो अजनबी, जो दोनों दृष्टिहीन हैं, एक ट्रेन यात्रा के दौरान मिलते हैं और एक अनोखा बॉन्ड बना लेते हैं, बिना यह जाने कि सामने वाला भी अंधा है। यह कहानी प्रेम, विश्वास और दिल की गहराइयों को छूती है और आधुनिक रिश्तों के सच को दिखाती है।
'आंखों की गुस्ताखियां' टीजर
शनाया कपूर, जो संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं, इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है और सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनकी खुशी साफ दिख रही है। फिल्म की शूटिंग मसूरी और मुंबई में हुई है और इसके सिनेमैटोग्राफर तनवीर मीर ने कई सारी टेकनिक का भी इस्तेमाल किया है।
'आंखों की गुस्ताखियां' रिलीज डेट
फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है, जो कहानी में इमोशनल टच जोड़ता है। मेकर्स मानसी बगला और वरुण बगला के अनुसार, यह फिल्म एक प्रेम कहानी है जो दर्शकों को शानदार एक्सपीरियंस देगी। फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
'आंखों की गुस्ताखियां' की खास बात
'आंखों की गुस्ताखियां' का टीज़र एक इमोशनल और दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी की झलक देता है, जो जाहिर तौर पर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाएगी। शनाया कपूर की एक्टिंग की शुरुआत और विक्रांत मैसी का इम्पैक्ट इस फिल्म को देखने लायक बनाता है।
-Legend News
Recent Comments