रिपोर्ट : LegendNews
तालिबान ने पाकिस्तान पर लगाया IS आतंकियों को घुसपैठ की ट्रेनिंग देने का आरोप
अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार और सेना को जमकर खरीखोटी सुनाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। तालिबान ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। तालिबान का कहना है कि आईएस के जो लड़ाके उनके सुरक्षाबलों ने पकड़े हैं, उनको पाकिस्तान के एक शिविर में अफगानिस्तान में घुसपैठ की ट्रेनिंग दी गई थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि तालिबान अधिकारियों ने अफगानिस्तान में हाल में ही में हुए घातक हमलों के लिए जिम्मेदार इस्लामिक स्टेट समूह के प्रमुख सदस्यों को पकड़ लिया है। जांच में सामने आया है कि इस संगठन के लोगों को पनाह पड़ोसी पाकिस्तान में मिल रही है।
तालिबान ने पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा किया
तालिबान ने 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में वापस के बाद से इस्लामिक स्टेट खुरासान (आईएस-के) की तरफ से सुरक्षा के मुद्दे पर खतरे का सामना किया है। ये गुट तालिबान शासन के लिए मुख्य चुनौती बनकर उभरा है। आईएस-के की ओर से हाल ही में अफगानिस्तान में गोलीबारी और हमलों को अंजाम दिया गया था।
तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, 'विशेष बलों ने उनको पकड़ लिया है जिनसे जुड़े लोगों ने काबुल में आत्मघाती बम विस्फोट किए थे। हमने जांच में पाया कि आत्मघाती हमलावर ने पाकिस्तान में अफगानिस्तान में घुसपैठ की ट्रेनिंग ली थी। जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं वो भी हाल ही में पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेंटर से लौटे थे।'
आईएस-के ने पाकिस्तान में बनाए हैं अड्डे
मुजाहिद ने कहा कि आईएस-के को अफगानिस्तान से बेदखल कर दिया है। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान में अपने प्रशिक्षण शिविर स्थापित किए हैं। पाकिस्तान में बने इन नए ठिकानों से वे अफगानिस्तानऔर अन्य देशों में हमले कर रहे हैं। पाकिस्तान ने मुजाहिद के बयान पर चुप्पी साध रखी है। पाक विदेश मंत्रालय ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
तालिबान सरकार की ओर से लगे इन आरोपों के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंध ज्यादा खराब हो सकते हैं। दोनों देशों के संबंध पहले ही तनाव का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान ने बार-बार अपनी जमीन पर आतंकी हमलों के लिए अफगानिस्तान को दोषी ठहराया है। पाकिस्तान का कहना है कि तालिबान सरकार अफगानिस्तान की जमीन पर टीटीपी जैसे गुटों को पनाह दे रही हैं। अफगानिस्तान इन आरोपों को नकारता रहा है।
-Legend News
Recent Comments