रिपोर्ट : LegendNews
सीरियाई विद्रोहियों ने तेल के भंडार वाले पूर्वी शहर दियार अल-ज़ोर को नियंत्रण लिया
सीरियाई विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने देश के कच्चे तेल के भंडार वाले पूर्वी शहर दियार अल-ज़ोर को अपने नियंत्रण में ले लिया है.
बशर अल-असद को सत्ता से उखाड़ने के बाद विद्रोही बल अब देश के संसाधनों पर कब्ज़ा करने की कोशिश में है.
विद्रोही बलों के प्रमुख इस्लामी संगठन हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के सीनियर कमांडर हसन अब्दुल-गनी ने कहा कि लड़ाकों ने इस शहर और उसके सैन्य हवाई अड्डे को आज़ाद करवा लिया है.
एक बयान में विद्रोहियों ने कहा, "हमारे बलों ने पूरे दियार अल-ज़ोर शहर पर कब्ज़ा कर लिया है."
दुनिया भर में जारी जंगों पर नज़र रखने वाला यूके स्थित संस्थान सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) का कहना है कि पहले कुर्द बलों का इस शहर पर कब्ज़ा था लेकिन अब ये बल पीछे हट गए हैं.
इसी सप्ताह पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना के पीछे हटने के बाद कुर्द बलों ने इस शहर पर नियंत्रण कर लिया था.
इसराइल ने सीरिया के नौसैनिक बेड़े पर किया हमला
इसराइल ने पुष्टि की है कि उसने सीरिया के नौसैनिक बेड़े पर हमला किया है.
इसराइल का कहना है कि असद सरकार के जाने के बाद वह ये हमले सीरिया की सैन्य ताकत को 'निष्प्रभावी बनाने के लिए' कर रहा है.
इसराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसके जहाजों ने सोमवार रात को अल-बायदा और लताकिया बंदरगाहों पर हमला किया, जहां 15 जहाज खड़े थे.
इसराइली सेना ने ये भी कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने सीरिया में 350 से ज़्यादा ठिकानों पर हमले किए.
इससे पहले ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्सर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि जब से असद सरकार को विद्रोहियों ने सत्ता से बेदख़ल किया, तब से सीरिया पर इसराइल ने 310 से अधिक हवाई हमले किए.
इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने कहा है, "आईडीएफ का टारगेट इसराइल के लिए ख़तरा पैदा करने वाली रणनीतिक क्षमताओं को ख़त्म करना था."
पिछले हफ़्ते एक नाटकीय घटनाक्रम में सीरिया के तत्कालीन राष्ट्रपति बशर अल-असद सीरिया छोड़कर रूस चले गए थे, जिसके बाद विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया.
-Legend News
Recent Comments