पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि भारत सरकार को विराट कोहली को प्रतिष्ठित भारत रत्न पुरस्कार देना चाहिए। भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के टी20 के बाद टेस्‍ट क्रिकेट से अचानक संन्‍यास लेने के फैसले से हर कोई हैरान है। कोहली ने पहले बीसीसीआई के समक्ष इंग्‍लैंड दौरे से पहले टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की इच्‍छा जताई। जिसके बाद कई दिग्‍गजों ने उन्‍हें मनाने की कोशिश की लेकिन कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 
कोहली को भारत रत्न दिया जाए: सुरेश रैना
सुरेश रैना ने जियो हॉटस्टार पर कहा कि विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए, क्‍योंकि एक खिलाड़ी और टीम के कप्तान के रूप में उन्‍होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इसके साथ ही रैना हे कोहली के लिए घरेलू मैदान में एक रिटायरमेंट मैच की व्यवस्था करने की भी मांग की है।
बीसीसीआई करे कोहली से बात
रैना ने कहा कि मुझे लगता है कि कोहली को दिल्ली में एक रिटायरमेंट मैच दिया देना चाहिए, ताकि उनके टेस्‍ट से संन्‍यास पर उनके परिवार के सदस्‍य और कोच भी उनके सपोर्ट के लिए वहां मौजूद रहें। देश के लिए इतना सब करने के बाद बीसीसीआई को कोहली से बात करनी चाहिए, क्‍योंकि वह एक रिटायरमेंट मैच के हकदार हैं। बता दें कि विराट को सम्‍मान देने के लिए शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी बनाम केकेआर मैच के दौरान मौजूद उनके फैंस ने भारत की टेस्ट जर्सी पहनी थी। 
टेस्ट मैचों में अब विराट नहीं
हाल ही में विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट लिखकर टेस्ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की थी। उनका ये फैसला भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ठीक पहले आया है, जब भारतीय टीम वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 202-27 के अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। भारत अब इस डब्‍ल्‍यूटीसी सीजन में अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर खेलेगा। 
तोड़ सकते थे सुनील गावस्‍कर का रिकॉर्ड
बता दें कि विराट कोहली ने 2011 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू किया था। वह खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने 123 मैचों में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए हैं। कोहली अगर थोड़ा खेलते तो अपने 10 हजार रन पूरे कर सकते थे। अगर वह 800 रन और बनाते तो सुनील गावस्कर का पछाड़ते हुए भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते थे।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).