रिपोर्ट : LegendNews
सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर की अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी टली
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी टल गई है. इनकी वापसी का मिशन नासा और स्पेसएक्स मिलकर चला रहे हैं.
इन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए फ़ाल्कन-9 को अमेरिका के फ़्लोरिडा से लॉन्च किया जाना था लेकिन इसमें कुछ हाइड्रोलिक समस्या पैदा हो गई है, जिसकी वजह से बुधवार को इसकी लॉन्चिंग टालनी पड़ी है.
स्पेसएक्स ने अभी यह नहीं बताया है कि इसके मशीन में पैदा हुई समस्या कब तक ठीक कर ली जाएगी.
इसे चार नए अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाना है और वहां से सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर को वापस लाना है.
दोनों यात्रियों ने 5 जून 2024 को इस परीक्षण मिशन के लिए स्टारलाइनर अंतरिक्षयान से उड़ान भरी थी. उन्हें आठ दिन के बाद वापस लौटना था.
स्टारलाइनर अंतरिक्षयान जब आईएसएस के क़रीब पहुंचा तो उसमें समस्याएं पैदा हो गईं. दिक्कतों में यान को दिशा देने वाले पांच थ्रस्टर्स का बंद होना बताया गया है.
61 साल के विल्मोर और 58 साल की सुनीता को बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुँचाया था. यह अपनी तरह की पहली उड़ान थी जिसमें लोग सवार थे.
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर की वापसी 19 और 20 मार्च को होने की संभावना थी, लेकिन मिशन को आगे बढ़ाने के बाद यह तारीख़ भी बदल सकती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की ज़िम्मेदारी एलन मस्क को सौंपी है.
-Legend News
Recent Comments