बॉलीवुड के 'अन्‍ना' सुनील शेट्टी लगातार सुर्ख‍ियों में हैं। एक तरफ जहां उन्‍हें 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर निकलने की खबर से गहरा झटका लगा है, वहीं अब उन्‍होंने बेटे अहान शेट्टी के ख‍िलाफ नेगेटिव खबर फैलाने वालों की 'धज्‍ज‍ियां उड़ाने' की खुली धमकी दे दी है। सुनील का दावा है कि इंडस्‍ट्री के ही कुछ लोग मीडिया में उनके बेटे के बारे में नकारात्मकता फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसी घटिया हरकत करने वालों को बेकनाब करेंगे। सुनील शेट्टी ने सीधे शब्‍दों में कहा कि जरूरत पड़ी तो वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और नीच हरकत करने वालों के नाम सार्वजनिक रूप से बताएंगे। अहान इन दिनों 'बॉर्डर 2' की तैयारियों में जुटे हैं।
सुनील शेट्टी ने जेपी दत्ता के डायरेक्‍शन में बनी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'बॉर्डर' में भैरव सिंह का किरदार निभाया था। जबकि अब उनके बेटे अहान 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाले हैं। 'जूम' से बातचीत में सुनील ने कहा कि उन्होंने अहान से कहा है कि वह 'बॉर्डर 2' में अपना बेस्‍ट दें और इसे अपनी अंतिम फिल्म की तरह देखें, क्‍योंकि यह ऐसी फिल्‍म होगी जो आने वाले दिनों में हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर टीवी पर दिखाई जाएगी। 
'यह फिल्‍म अहान को दशकों तक जिंदा रखेगी'
सुनील ने कहा, 'मैंने उससे कहा कि यह फिल्म तुम्‍हें आने वाले दशकों तक जिंदा रखेगी, जैसे पहली 'बॉर्डर' ने मुझे जिंदा रखा है। इस फिल्म की वजह से अहान ने कई मौके गवां दिए। दूसरों के अहंकार के कारण वह कई मौके चूक गया। उसे उन फिल्मों से निकाल दिया गया और प्रेस में इसके लिए उसे ही दोषी ठहराया गया।' 
सुनील बोले, लोग चाहते हैं कि 'बॉर्डर 2' ना चले
दिग्‍गज एक्‍टर ने आगे कहा, 'लोगों ने अहान बारे में नेगेटिव न्‍यूज लिखवाने के लिए बहुत सारे पैसे दिए। क्या आपको लगता है कि मेरे पास कनेक्शन नहीं हैं? क्या आपको लगता है कि मैं वही काम नहीं कर सकता? मैं आज भी अपने खाने का खर्च खुद उठाता हूं। मैं आज भी अपना पैसा खर्च करता हूं, निर्माता का नहीं। और इसी तरह अहान का लालन-पालन हुआ है। मैंने इस बारे में कभी बात नहीं की, लेकिन अब मैं यह कहूंगा। यह सारी नेगेटिविटी इसलिए फैलाई गई, क्योंकि अहान 'बॉर्डर 2' करना चाहता था और लोग चाहते थे कि उनकी फिल्‍में चले, न कि 'बॉर्डर 2'।' 
सुनील शेट्टी बोले, जिसकी धज्जियां उड़ानी हैं, उड़ा दूंगा
सुनील शेट्टी ने इसके आगे खुले तौर पर धमकी देते हुए कहा, 'अगर ऐसा ही चलता रहा, तो मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और हर व्यक्ति का नाम सामने लाऊंगा। जिसकी धज्जियां उड़ानी हैं, उड़ा दूंगा। बॉर्डर 2' उस बच्चे का जुनून है।' 
अहान ने 2021 में 'तड़प' से किया था डेब्‍यू
जानकारी के लिए बता दें कि अहान शेट्टी ने 2021 में रिलीज 'तड़प' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इस फिल्म का मिलन लूथरिया ने डायरेक्‍ट किया था। फिल्‍म बॉक्स ऑफ‍िस पर बहुत कमाल नहीं दिखा पाई थी और करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 
सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' शुक्रवार हो रही रिलीज
'बॉर्डर 2' अहान शेट्टी के करियर की दूसरी फ‍िल्म है। वह 'तड़प' के पांच साल बाद 2026 में पर्दे पर कमबैक करेंगे। इस फिल्‍म में सनी देओल एक बार फिर लीड रोल में हैं, जबकि उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ भी हैं। दूसरी ओर, सुनील शेट्टी इस शुक्रवार, 23 मई 2025 को रिलीज हो रही 'केसरी वीर' फिल्‍म में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ सूजर पंचोली भी हैं। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).