रिपोर्ट : LegendNews
सुनील गावस्कर ने कहा, जल्द ही तीनों फॉर्मेट के कप्तान होंगे शुभमन गिल
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि शुभमन गिल जल्द ही तीनों फॉर्मेट के कप्तान होंगे. उन्होंने कहा कि एशिया कप में गिल को उपकप्तान बनाया गया था, इससे साफ़ संदेश मिलता है कि वह जल्द ही टी20 के भी कप्तान बनेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे टीम की घोषणा के बाद इंडिया टुडे से बातचीत में गावसकर ने कहा कि शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने पर उन्हें ताज्जुब नहीं हुआ.
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया. अभी सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान हैं. उन्होंने एक हफ़्ते पहले एशिया कप जीता है. इस टूर्नामेंट में शुभमन उपकप्तान थे. मुझे लगता है कि संदेश साफ़ है, शुभमन गिल जल्द ही सभी फॉर्मेट के कप्तान बनेंगे.
शनिवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि तीनों फ़ॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखना आसान नहीं होता. उन्होंने कहा कि इससे टीम के लिए योजना बनाना और तालमेल बैठाना मुश्किल हो जाता है.
मोहम्मद कैफ़ ने उठाए रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाने पर सवाल
उधर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर मोहम्मद कैफ़ ने रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाने पर सवाल उठाए हैं. कैफ़ ने कहा, रोहित शर्मा ने हिंदुस्तान को 16 साल दिए, और हम उन्हें एक साल नहीं दे पाए.
मोहम्मद कैफ़ ने कहा, बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स में 16 मैचों में से 15 में जीत है. एक मैच हारे हैं और वो 2023 का वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल था.
उन्होंने कहा, चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आख़िरी मैच में रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच थे. वहां ट्रॉफ़ी जिताकर लाए. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत जीता, वहां उनके नाम ट्रॉफ़ी.
उन्होंने बड़प्पन दिखाया और रिटायरमेंट ले लिया कि हम 2024 का वर्ल्ड कप जीत गए. अब नए खिलाड़ियों को आने दो.
कैफ़ ने कहा, हिंदुस्तान में उदाहरण है कि जब तक आपका दौर चल रहा है, आप उसको खींचते रहो. लेकिन रोहित शर्मा ने ऐसा काम नहीं किया. उन्होंने प्लेयर बनाए, प्लेयर को सिखाया, संवारा, संभाला, अंडर प्रेशर... हर चीज़ बताई. पर उनको हमने एक साल नहीं दिया. जिस कप्तान ने हमें आठ महीने में दो आईसीसी ट्रॉफ़ियां दीं, उनका नाम नहीं है. इसके अलावा कैफ़ ने वनडे के नए कप्तान शुभमन गिल पर भी बात की.
उन्होंने कहा, शुभमन गिल युवा हैं, नए हैं, अच्छे कप्तान बन सकते हैं. पर हर चीज़ में जल्दबाज़ी करने की आवश्यकता क्या है? छप्पर फाड़ के देने की आवश्यकता क्या है? उनका वक्त आएगा, पर वैसे अभी रोहित शर्मा का वक्त था.
शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ. इसमें रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है.
-Legend News

Recent Comments