रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए आनन-फानन में जश्न मनाना और विक्ट्री परेड निकालना महंगा पड़ता दिख रहा है। विक्ट्री परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था देने से इंकार करने वाली बेंगलुरु पुलिस ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आदेश के बाद शुक्रवार को निखिल सोसाले, किरण कुमार, सुमंत और सुनील मैथ्यू को कर्नाटक के गिरफ्तार कर लिया। निखिल सोसाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में मार्केटिंग और रेवेन्यू के प्रमुख के तौर पर काम करते हैं, वहीं किरण, सुमंत और मैथ्यू DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क के कर्मचारी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो निखिल बेंगलुरु से मुंबई की यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पर थे। एक दिन पहले ही दर्ज एफआईआर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम भी शामिल किया गया था। इस तरह से आरसीबी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। 
आनन-फानन में आरसीबी का आईपीएल जीत का जश्न हुअ बेकाबू
विराट कोहली की टीम रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु 3 जून को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराने के बाद 18 साल में पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही थी। इसके बाद टीम ने उत्साह में 4 जून को सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जश्न का समय और विक्ट्री परेड निकालने का ऐलान किया था। हालांकि, दोपहर होते-होते कर्नाटक पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। विक्ट्री परेड से मना कर दिया, जबकि स्टेडियम के अंदर सेलिब्रेशन की इजाजत दी थी। 
पुलिस के इंकार के बावजूद लगभग 3 लाख हुए जमा
बावजूद इसके स्टेडियम के करीब लगभग 3 लाख लोग जमा हो गए, जबकि स्टेडियम की कैपेसिटी 32 हजार ही है। गेट नंबर-1 पर भगदड़ की खबर आई और उसमें 11 फैंस की मौत हो गई, जबकि लगभग 50 घायल हुए। बता दें कि गिरफ्तार किरण सीनियर इवेंट मैनेजर हैं और मैथ्यू वाइस प्रेसिडेंट - बिजनेस अफेयर्स के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने RCB, DNA और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। 
साथ ही, उन्होंने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद, अतिरिक्त कमिश्नर (पश्चिम) विकास कुमार विकास, डीसीपी (सेंट्रल) शेखर एच. टेकन्नवर और कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के अन्य निचले अधिकारियों सहित कई शीर्ष पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने की भी घोषणा की थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा था- कैबिनेट ने कल की दुखद घटना की जांच एक एकल-सदस्यीय न्यायिक आयोग को सौंपने का फैसला किया है। 
इस आयोग की अध्यक्षता कर्नाटक उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस माइकल डी'कुन्हा करेंगे। हमने आयोग को 30 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है और राज्य के आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) को RCB के प्रतिनिधि, DNA इवेंट मैनेजरों और KSCA के व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया है। 
कौन हैं आरसीबी के निखिल सोसाले 
बेंगलुरु पुलिस ने जिस निखिल सोसाले को 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया है वह RCB के मार्केटिंग हेड हैं। उन्हें टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी करीबी माना जाता है। सोसाले के बारे में बात करें तो उन्हें 2025 के सीजन में आरसीबी के हर आईपीएल गेम में देखा गया था। कई मौकों पर उन्हें विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ स्टैंड में बैठे देखा गया था। सोसाले शुरुआती सालों से ही फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। linkedin के अनुसार, वह आईपीएल में अग्रणी ब्रांड और कमर्शियल प्रोग्राम के व्यवसाय और मार्केटिंग चार्टर के डिजाइन, रणनीति और डिलीवरी का नेतृत्व करते हैं। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).