वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के दूसरे चरण के तहत मंगलवार ( 4 नवंबर 2025) से घर-घर जाकर गणना का काम शुरू हो गया है. इसके तहत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर का दूसरा राउंड होगा.
जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के तहत गणना शुरू होगी उनमें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका विरोध कर रही हैं. वहीं तमिलनाडु सरकार ने इसके ख़िलाफ़ कोर्ट में जाने का फ़ैसला किया है.
इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 51 करोड़ वोटर हैं. एसआईआर की ये प्रक्रिया अगले साल 7 फरवरी को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित होने के बाद ख़त्म होगी.
तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष अप्रैल-मई में चुनाव होंगे लेकिन चुनाव आयोग ने असम को इसमें शामिल नहीं किया है. 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).