रिपोर्ट : LegendNews
शुभांशु का अंतरिक्ष जाना फिर टला, 22 जून को लॉन्च नहीं किया जाएगा एक्सियम-4
एक्सियम-4 मिशन के लॉन्च को लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपडेट दिया है. एजेंसी ने कहा है कि ये मिशन 22 जून को लॉन्च नहीं किया जाएगा. इससे पहले कई बार स्थगित हो चुके इस मिशन के लॉन्च की संभावित तारीख़ 22 जून बताई गई थी.
अब जानकारी दी गई है कि नासा, एक्सियम स्पेस और स्पेसएक्स इस मिशन की लॉन्चिंग को लेकर संभावित तारीख़ की समीक्षा कर रहे हैं.
नासा ने 22 जून को होने वाले लॉन्च को टालने का फ़ैसला लिया है और आने वाले दिनों में नई तारीख़ तय की जाएगी.
एक्सियम- 4 मिशन एक कॉमर्शियल मिशन है, जिसे 'एक्सियम स्पेस' नाम की अमेरिकी कंपनी, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और एलन मस्क की कंपनी 'स्पेसएक्स' साथ मिलकर ऑपरेट कर रही हैं.
इस मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिका के फ्लोरिडा में मौजूद नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) भेजा जाना है.
इन चार अंतरिक्ष यात्रियों में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं. अमेरिका, भारत, हंगरी और पोलैंड के यात्रियों को अंतरिक्ष ले जाने वाला यह मिशन कई बार टल चुका है.
शुरुआत में यह 29 मई के लिए निर्धारित किया गया था. इसे पहले 8 जून तक के लिए टाला गया. फिर 9 जून और 10 जून तक के लिए स्थगित किया गया, बाद में 11, 12 और 19 जून तक के लिए इसे टाला गया.
फिर इसकी लॉन्चिंग की संभावित तारीख़ 22 जून बताई गई. अब नासा ने कहा है कि इस मिशन की लॉन्चिंग के लिए आने वाले दिनों में नई तारीख़ तय की जाएगी.
-Legend News
Recent Comments