श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष के लिए यात्रा की तारीख घोषित कर दी है. अमरनाथ यात्रा इस बार 29 जून से प्रारंभ होगी जबकि यात्रा का समापन 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा. अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से प्रारंभ होनी है. 
यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल एप्लिकेशन श्री अमरनाथजी यात्रा से भी रजिस्ट्रेशन हो सकता है.
पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जरूरी है इसलिए देश भर के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनने वाले अस्पतालों व डॉक्टरों की टीमों की सूची जारी की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के शासकीय अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक लेवल पर भी सुविधा दी गई है. इस यात्रा के लिए देश के कौने से लाखों की संख्या में भोले के भक्त अमरनाथ पहुंचते हैं. 
पहले मेडिकल टेस्ट के लिए सभी जिलों में चिकित्सकों को नियुक्त कर दिया गया है. 
Compiled: Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).