रिपोर्ट : LegendNews
दिखा दिया कि जुनून, ज़िद और विश्वास से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है: सूर्या
भारत की पुरुष टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप जीतने पर महिला खिलाड़ियों को बधाई दी है और उनकी तारीफ की है.
सूर्यकुमार यादव ने चैंपियंस की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल.
उन्होंने लिखा, हमारी महिला खिलाड़ियों ने दुनिया को दिखा दिया है कि जुनून, ज़िद और विश्वास से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है. बधाई.
भारतीय महिला टीम ने रविवार को हुए वर्ल्ड कप फ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका को हराकर खिताब जीता है. भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने भी उनकी तारीफ़ की है.
सचिन ने कहा, भारतीय महिला क्रिकेट के सफ़र में यह एक निर्णायक पल है. शाबाश, टीम इंडिया. आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.
वहीं विराट कोहली ने कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है.
-Legend News

Recent Comments