अभिनेत्री शहनाज गिल इन दिनों अपनी नई फिल्म 'इक कुड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज से सबको चौंका दिया है। 'बिग बॉस' से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली शहनाज का कहना है कि आज के दौर में शादी कोई जरूरी नहीं रह गया है। लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसलिए नेवर से नेवर कहना ठीक नहीं। 
‘इक कुड़ी’ के प्रमोशन के दौरान बोलीं शहनाज
हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘इक कुड़ी’ के प्रमोशन के दौरान शहनाज ने शादी को लेकर अपनी सोच साझा की। उन्होंने साफ कहा, 'अगर जरूरत न हो तो शादी करना कोई मजबूरी नहीं है। कई लोग शादी करते हैं, ये उनकी पसंद है, लेकिन मैं अभी उस रास्ते पर नहीं जाना चाहती। हां, भविष्य में क्या होगा, ये कौन जानता है।' 
‘इक कुड़ी’ फिल्म में शहनाज सिर्फ अभिनय ही नहीं कर रहीं, बल्कि इस बार उन्होंने प्रोड्यूसर के रूप में भी कदम रखा है। फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो सही जीवनसाथी की तलाश में संघर्ष करती है- कुछ-कुछ शहनाज की असली जिदगी जैसी। फिल्म के लेखक-निर्देशक अमरजीत सिंह सारों हैं और यह 31 अक्टूबर को रिलीज हुई। 
शादी को लेकर शहनाज ने कही ये बात
शहनाज ने शादी को लेकर कहा, 'शादी सिर्फ दो लोगों का रिश्ता नहीं होता, बल्कि यह जिंदगी का बहुत बड़ा फैसला है। उनके शब्दों में, 'जब एक लड़की अपने माता-पिता का घर छोड़कर किसी लड़के के साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला करती है, तो वो बहुत बड़ी बात होती है। आपको नहीं पता कि सामने वाला इंसान कैसा होगा, इसलिए सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए।'
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कैमिस्ट्री 
'बिग बॉस 13' से सुर्खियों में आईं शहनाज ने अपने मासूम स्वभाव और फनी अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था। खासकर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री आज भी फैंस के जेहन में ताज़ा है। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज ने खुद को संभालने में जो हिम्मत दिखाई, उसने उन्हें और मजबूत बना दिया। शायद इसी अनुभव ने उन्हें सिखाया कि जिंदगी में खुद से प्यार करना सबसे जरूरी है। 
शहनाज गिल का करियर वर्कफ्रंट
अपने करियर की बात करें तो शहनाज ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से शुरुआत की थी। 2015 में उन्होंने म्यूज़िक वीडियो ‘शिव दी किताब’ से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद 2017 में वो फिल्म ‘सत श्री अकाल इंग्लैंड’ में नजर आईं। पंजाबी फिल्मों ‘काला शाह काला’, ‘दाका’ और ‘हौंसला रख’ के बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में काम किया। हाल ही में वो राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ गाने ‘सजना वे सजना’ में भी दिखीं। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).