एक्टर मुकेश खन्ना बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपने करियर से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं। उन्होंने कई दिग्गजों के साथ काम किया है। FTII में नसीरुद्दीन शाह के साथ बिताए दिनों को याद किया। मुकेश खन्ना ने दावा किया कि नसीरुद्दीन दाढ़ी इसलिए रखते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी ठुड्डी छोटी है। उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा पर अपने पूरे करियर में नकली आवाज़ का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। 
मुकेश खन्ना ने शार्दुल पंडित के यूट्यूब चैनल पर कहा कि बिना डरे टीवी पर 'शक्तिमान' और 'भीष्म पितामह' का रोल कर सकते हैं क्योंकि वह वाकई उन कैरेक्टर्स को रिप्रेजेंट करते हैं। उन्होंने बताया, 'नसीरुद्दीन शाह FTII में मेरे बैचमेट थे। हम दो साल तक साथ रहे। वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से आए थे। उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि मुकेश, बॉलीवुड में लोग क्या कर रहे हैं? पेड़ों के पीछे भागना, पक्षियों को दिखाना।' 
नसीरुद्दीन शाह के बारे में मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने बताया, 'उस दिन, मैंने भविष्यवाणी की थी कि जब वह मेनस्ट्रीम सिनेमा में शामिल होगा, तो उसे कठिन समय का सामना करना पड़ेगा। वह एक बेहतरीन एक्टर हैं, वह दाढ़ी रखते थे क्योंकि उनका मानना था कि उनकी ठोड़ी छोटी है। फिर भी, उन्होंने फिल्म के लिए पूरी दाढ़ी मुंडवा दी। अगर कोई और होता, तो उसका परफॉर्मेंस नसीरुद्दीन जितना शानदार नहीं होता, क्योंकि वो हमेशा रोल से असंतुष्ट रहते और पेड़ों के पीछे नाचने और गाने के अपने विचार के खिलाफ जाते।' 
मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बताया
इसके बाद उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमने कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है। मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा झूठी आवाज में बात की है। आपने देखा होगा, वह अपने गले से बात करते हैं, पेट से नहीं। खामोश... उनके गले से निकलता है।' मुकेश खन्ना ने बताया कि 'दोस्त' (1974) एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसमें दिग्गज अभिनेता ने अपनी 'असली' आवाज का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'बाद में, उन्होंने झूठी आवाज के साथ एक छाप छोड़ी और यह उनके लिए कारगर साबित हुआ।'
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).