रिपोर्ट : LegendNews
घर पर दोस्तों और परिवार के साथ मनाया शाहरुख खान ने अपना 60 वां जन्मदिन
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को 60 साल के हो गए। एक्टर ने अपना जन्मदिन अपने अलीबाग स्थित घर पर दोस्तों और परिवार के साथ मनाया। उनके सबसे अच्छे दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर सितारों से सजे इस जश्न की एक तस्वीर शेयर की।
शुक्रवार को करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहरुख के जन्मदिन की पार्टी से रानी मुखर्जी के साथ एक सेल्फी शेयर की। सफेद ड्रेस पहने करण रानी पर प्यार लुटाते और कैमरे के लिए पोज देते हुए उनके गाल पर किस करते नजर आए। हालांकि, शाहरुख तस्वीर में नहीं थे, लेकिन फोटो से इस मजेदार जश्न की झलक मिल रही थी।
शाहरुख खान के जन्मदिन का जश्न
बैकग्राउंड में अनन्या पांडे हाथ में ड्रिंक लिए और दिल खोलकर नाचती नजर आ रही हैं। हॉल्टर-नेक गोल्डन ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तस्वीर शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'अंदाजा लगाओ कौन सी फोटो बॉम्बर है?' अनन्या के अलावा, शाहरुख के 60वें जन्मदिन की पार्टी में कई लोग नाचते और मस्ती करते नजर आए। इससे पहले, फराह खान ने भी सोशल मीडिया पर शाहरुख के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह शाहरुख को गले लगाती और उनके गाल पर किस करती नजर आ रही थीं।
शाहरुख के फैंस कर रहे इंतजार
ऐसा लग रहा है कि शाहरुख ने सितारों से सजी एक शाम बिताई, जहां उनके करीबी दोस्त उनके 60वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए। फैंस मन्नत के बाहर एक्टर के नाम और तस्वीर वाले बैनर लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार की एक झलक पाने की उम्मीद में इंतजार कर रहे थे। हर साल, शाहरुख अपने जन्मदिन पर मन्नत से अपने फैंस का अभिवादन करते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म 'किंग'
शाहरुख अब सिद्धार्थ आनंद की 'किंग' में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म अभी बन रही है। दूसरी ओर, करण जौहर की आगामी फिल्मों में लक्ष्य और अनन्या पांडे की 'चांद मेरा दिल' शामिल है, जिसकी रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है और कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' भी है, जो 31 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।
-Legend News

Recent Comments