नई द‍िल्ली। दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी इंटेल (semiconductor company intel) भी बड़े स्तर पर छंटनी करने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया कि वे अपने कर्मचारियों की कुल संख्या से लगभग 15 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने वाली है.

किन कर्मचारियों की नौकरी पर मंडरा रहा ख़तरा

रिपोर्ट के अनुसार इंटेल (Intel Layoff) के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (Manufacturing Business) में कंपनी को काफी घाटे का सामने करना पड़ रहा है. जिससे बाहर निकलने के लिए कंपनी ने रणनीति का ऐलान किया. इस रणनीति में छंटनी की प्रक्रिया को भी शामिल किया गया है. यानी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के कर्मचारियों पर ज्यादा असर हो सकता है.

कितने कर्मचारियों पर पड़ेगा असर

इंटेल की इस छंटनी प्रक्रिया में कम से कम 17,500 कर्मचारियों की नौकरी पर असर पड़ेगा. ये संख्या कंपनी के लगभग 15 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या के बराबर है.

कम आय की आशंका

कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति को अच्छा करने के लिए चौथी तिमाही से ही डिविडेंड बांटना को बंद करने का ऐलान कर दिया था. तीसरी तिमाही से ही कंपनी को कम इनकम का अनुमान है. डेटा सेंटर सेमीकंडक्टर पर अभी दुनियाभर में कम खर्च हो रहा है. पारंपरिक सेमीकंडक्टर के मामले में इंटेल सबसे बड़ी कंपनी थी. लेकिन एआई सेमीकंडक्टर की प्रतिस्पर्धा में कंपनी काफी पीछे है.

कब तक होगी छंटनी
ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस साल के आखिरी तक बड़े स्तर पर छंटनी कर सकती है. अभी कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 1,16,500 है. इस संख्या में सब्सिडियरी कंपनियों के कर्मचारियों की संख्या शामिल नहीं है.

इस समय सेमीकंडक्टर कंपनियां जैसे एनविडिया और एएमडी तेजी से तरक्की कर रही है. ऐसे में समय में इंटेल कास्ट कटिंग के नाम पर छंटनी कर रही है.
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).