मथुरा। सव्यसाची राजनीतिक विज्ञान के आदर्श शिक्षक, महान संगठनकर्ता, जनवादी विचारों के श्रेष्ठ उद्घोषक व विस्तारक थे, उनके लिखे जनवादी साहित्य से देश के लाखों युवाओं को दुनिया को देखने समझने की वैज्ञानिक और व्यवहारिक दृष्टि प्रदान की।

उक्त विचार रविवार को जनवादी लेखक संघ एवं जन सांस्कृतिक मंच के बैनर तले देश के जाने माने जनवादी लेखक, विचारक प्रो. सव्यसाची की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर आयोजित विचार गोष्ठी मे वक्ताओं ने व्यक्त किए। वक्ताओं ने आगे कहा कि सव्यसाची ने जो लिखा उसे जीवन में जीया। उनके विचार और आचरण में कथनी करनी का फर्क नहीं था। वक्ताओं ने उनके साथ बिताए पलों के छुए-अनछुए पहलुओं का ज़िक्र किया।

इस मौके पर मंच के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अशोक बंसल द्वारा सव्यसाची पर बनाई लघु फ़िल्म कतरा कतरा सच का भी प्रदर्शन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. जेड हसन, डॉ. हरबंश चतुर्वेदी, डॉ. आरके चतुर्वेदी, रविप्रकाश भारद्वाज, सुनील आचार्य, मुरारी लाल अग्रवाल आदि रहे। 

गोष्ठी में उपस्थित लोगों में उपेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, अर्पित जादौन, आकाश दीप वशिष्ठ, कैलाश वर्मा, पत्रकार विवेक दत्त मथुरिया, पवन सत्यार्थी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साम्प्रदायिकता विरोधी समिति के अध्यक्ष मजदूर नेता शिवदत्त चतुर्वेदी, आभार जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह शाद और संचालन मंच के सचिव डॉ. धर्मराज सिंह ने किया।
-विवेक दत्त मथुरिया

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).