लखनऊ। सम्भल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट शुक्रवार को पेश होनी थी. लेकिन अब इसके लिए 8 जनवरी की तिथि तय की गई है. वहीं हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले व‍िगत आधी रात को UP सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है. इसी क्रम में यूपी पुलिस ने आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया है.

न्यायिक आयोग की अध्यक्षता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज डीके अरोड़ा करेंगे 

संभल में हाल ही में हुई हिंसा की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया है. आयोग की अध्यक्षता रिटायर्ड हाईकोर्ट जज डीके अरोड़ा करेंगे. आयोग को हिंसा के कारणों और संबंधित पहलुओं की गहन जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आयोग को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है ताकि उसको कोर्ट के समक्ष पेश किया जा सके. संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए दंगे के बाद सरकार पर अनेक तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. सरकार का कहना है कि यह सुंयोजित हिंसा है. दूसरी ओर विपक्ष का रहा है कि हिंदूवादी संगठनों ने सर्वे के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए, जिसकी वजह से हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आयोग आधा दर्जन बिंदुओं पर इस पूरे मामले की जांच करेगा. जिसके आधार पर गृह विभाग को इस संबंध में रिपोर्ट पेश की जाएगी. इस रिपोर्ट के आधार परहाई कोर्ट मौके का पर्यवेक्षण करेगा. इसके बाद संबंधित फैसला दिया जाएगा. संभल में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई है. 

डीजीपी ने द‍िए संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरों को संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. खासकर सम्भल और उसके आसपास जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 

डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों की पुलिस यह सुनिश्चित करे कि नमाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या रोजाना या फिर हर जुमा की ही तरह हो. कहीं भी अतिरिक्त जमावड़ा न होने पाए. इसके अलावा क्षेत्र में बाहरी लोगों के आवागमन पर भी नजर रखी जाए. धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के सदस्यों से बातचीत कर ली जाए. 

डीजीपी ने पुलिस को ड्रोन से संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया की भी सख्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी के निर्देशानुसार, मुख्यालय और जिले स्तर पर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जाए. किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन करने के साथ ही उस अकाउंट को ब्लॉक करवाते हुए पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए.

शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट अब 8 जनवरी को कोर्ट में पेश होगी
संभल : संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट शुक्रवार को पेश होनी थी. लेकिन अब इसके लिए 8 जनवरी की तिथि तय की गई है. बता दें कि शाही जामा मस्जिद का सर्वे 19 और 24 नवंबर को हुआ था. 24 को ही हिंसा भड़क उठी थी. कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट आज पेश होनी थी, लेकिन अब इसके लिए नई तिथि लग गई है.

- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).