रिपोर्ट : LegendNews
संभल के सीओ ने कहा, मोहर्रम के ताज़िया की ऊंचाई दस फ़ीट से ज़्यादा नहीं हो सकती
उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में चंदौसी सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि मोहर्रम के दौरान ताज़िया की ऊंचाई दस फ़ीट से ज़्यादा नहीं हो सकती है. जुलाई की 6 या 7 तारीख़ को मोहर्रम का जुलूस निकल सकता है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से अनुज चौधरी ने कहा, "पिछले साल की तरह इस साल भी ताज़िया की ऊंचाई निर्धारित रहेगी. इसके अलावा ताज़िया के रास्ते में पड़ने वाले किसी भी पेड़ और तार को अनावश्यक रूप से नहीं काटा जाएगा."
मोहर्रम इमाम हुसैन की कर्बला में शहादत की याद में मनाया जाता है. प्रशासन ने मोहर्रम से पहले गाइडलाइन जारी की है.
इससे पहले होली के दौरान भी अनुज चौधरी का एक बयान चर्चा में रहा था, तब वह संभल के सीओ थे.
अनुज चौधरी ने कहा था, जिस प्रकार से मुस्लिम ईद का इंतज़ार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं. होली का दिन साल में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है. अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से न निकले.
जब उन्होंने यह बयान दिया था, तब उनके बयान को लेकर उनकी आलोचना हुई थी.
-Legend News
Recent Comments