रिपोर्ट : LegendNews
सलमान खान को फिर मिली धमकी, घर में घुसकर मार देने का किया मैसेज
सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही है। सोमवार (14 अप्रैल) को फिर धमकी भरा मैसेज मिला। मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के Whatsapp नंबर पर धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा- घर में घुसकर जान से मार देंगे। कार को बम से उड़ा देंगे। धमकी पढ़ते ही हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वर्ली थाने में मामला दर्ज किया है। सलमान को धमकी मिलने से उनके फैंस चिंतित हैं।
सलमान को कब, किसने दी धमकी
सलमान को इससे पहले कई बार धमकी मिल चुकी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ कई बार एक्टर को धमका चुके हैं। सलमान के घर पर फायरिंग भी हो चुकी है। पिछले साल अप्रैल में दो लोगों ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी। हाल ही में बिश्नोई गिरोह से एक नई धमकी मिली थी। धमकी भरे मैसेज में मांग की गई थी कि सलमान मंदिर जाएं और कथित काले हिरण की हत्या के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या 5 करोड़ का भुगतान करें।
लगातार धमकियों के बाद बढ़ाई सुरक्षा
30 अक्टूबर 2024 को अभिनेता को एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी थी और 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। 2023 में गैंगस्टर गोल्डी बरार द्वारा कथित रूप से भेजा गया एक धमकी भरा ईमेल मिला था। 2022 में अभिनेता को धमकी भरा एक पत्र उनके घर के पास एक बेंच पर मिला था। लगातार मिल रही इन जान से मारने की धमकियों की वजह से सलमान के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्हें वाई+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
'जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है'
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हो गई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने इन जान से मारने की धमकियों पर चुप्पी तोड़ी थी। अभिनेता ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान मीडिया से खुलकर बातचीत की थी। सलमान से मीडिया ने पूछ कि 'लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकियों के बीच उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है?', इसपर एक्टर ने जवाब दिया- "भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है, बस इतना है।
-Legend News
Recent Comments