रिपोर्ट : LegendNews
सिनेमा जगत के लिए दुखद खबर, मशहूर फोटोग्राफर राधाकृष्णन चाक्यत का निधन
सिनेमा जगत के लिए एक दुखद खबर है। मशहूर फोटोग्राफर राधाकृष्णन चाक्यत का शुक्रवार 23 मई 2025 को निधन हो गया है। एक नामी फोटोग्राफर होने के साथ वह फिल्म ‘चार्ली’ में अपने अभिनय के लिए भी याद किए जाते हैं। मलयालम सिनेमा के कलाकार राधाकृष्णन चाक्यत के निधन से दुखी है। मलयालम इंडस्ट्री वह काफी सक्रिय थे।
दिल का दौरा पड़ने से निधन
मनोरमा ऑनलाइन के अनुसार फोटोग्राफर राधाकृष्णन चाक्यत का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। इस बात की जानकारी पिक्सेल विलेज टीम ने भी सोशल मीडिया के जरिए दी है। पिक्सेल विलेज के फाउंडर राधाकृष्णन ही थे। टीम ने लिखा है, ‘हम दुखी मन से अपने टीचर, दोस्त और मोटिवेटर राधाकृष्णन चाक्यत के निधन की खबर दे रहे हैं। वह फोटोग्राफी की जर्नी में हमारे गाइड थे।’
मलयालम सिनेमा में शोक
राधाकृष्णन चाक्यत के निधन की खबर से मलयालम सिनेमा शोक में डूब गया है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राधाकृष्णन के योगदान को याद कर रहे हैं। साउथ एक्टर दुलकर सलमान ने भी सोशल मीडिया के जरिए राधाकृष्णन चाक्यत के निधन पर दुख जताया है। वह लिखते हैं, आपके साथ गुजारा गया समय और बातचीत हमेशा मेरे साथ रहेगी।’ बतात चलें कि दुलकर सलमान की फिल्म ‘चार्ली(2015)’ में राधाकृष्णन चाक्यत ने अभिनय किया था। राधाकृष्णन चाक्यत के अभिनय के दर्शक कायल हो गए थे।
यूट्यूब के जरिए लोगों को फोटोग्राफी ट्रेनिंग दी
साल 2017 में पिक्सेल विलेज नाम का एक यूट्यूब चैनल भी राधाकृष्णन चाक्यत ने शुरू किया। इस प्लेटफॉर्म के जरिए कई लोगों को फोटोग्राफी की टेक्निक सीखने में मदद की। साथ ही मलयालम सिनेमा में भी बतौर फोटोग्राफर राधाकृष्णन चाक्यत ने बेहतरीन काम किया है।
-Legend News
Recent Comments