रिपोर्ट : LegendNews
सेक्रेड हार्ट स्कूल मथुरा के 1995 बैच का 30 साल बाद भावुक स्नेह मिलन समारोह
मथुरा। सेक्रेड हार्ट स्कूल, मथुरा के 1995 बैच के पूर्व छात्रों ने शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को होटल बृजवासी लैंड्स इन में एक भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर बैच के पूर्व छात्र पूरे उत्साह के साथ 30 साल बाद एक साथ आए और अपनी पुरानी यादों को ताजा किया।
समारोह का शुभारंभ विद्या की देवी माता सरस्वती की वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद मधुर गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। इस यादगार मिलन में विद्यालय के पूर्व प्रोफेसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका पूर्व छात्रों ने आदरपूर्वक स्वागत किया।
अपने गुरुजनों का आशीर्वाद पाकर भावविभोर हुए पूर्व छात्रों ने उन्हें सम्मान स्वरूप भेंट भी अर्पित की। इस दौरान सभी छात्रों ने एक-दूसरे के साथ उसी पुराने दोस्ताना अंदाज में बातचीत की, जिससे उनके स्कूल के दिन जीवंत हो उठे।
हंसी-मजाक, संगीत और नृत्य के साथ ही इस मिलन समारोह में प्रेम और स्नेह के आंसू भी देखने को मिले, जिसने उपस्थित सभी लोगों के हृदय को आनंदित कर दिया। ऐसा भावनात्मक और यादगार दृश्य वास्तव में दुर्लभ ही देखने को मिलता है। इस स्नेह मिलन समारोह ने सेक्रेड हार्ट स्कूल के सभी पूर्व छात्रों और उनके शिक्षकों के बीच अटूट बंधन और गहरे रिश्ते को एक बार फिर प्रदर्शित किया।
- Legend News
Recent Comments