रिपोर्ट : LegendNews
सचिन और विराट बोले, आज हमारी महिला क्रिकेट टीम ने सचमुच कुछ ख़ास किया है
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की है.
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि 1983 में वर्ल्ड कप में मिली जीत ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन सपनों का पीछा के लिए प्रेरित किया था.
आज हमारी महिला क्रिकेट टीम ने सचमुच कुछ ख़ास किया है. उन्होंने देशभर की अनगिनत युवा लड़कियों को बल्ला और गेंद उठाकर मैदान पर उतरने और यह विश्वास करने के लिए प्रेरित किया है कि वे भी एक दिन ट्रॉफ़ी उठा सकती हैं.
सचिन ने कहा, भारतीय महिला क्रिकेट के सफ़र में यह एक निर्णायक पल है. शाबाश, टीम इंडिया. आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.
वहीं विराट कोहली ने कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है.
उन्होंने कहा, आपने अपने निडर क्रिकेट और विश्वास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. आप सभी तारीफ़ की हक़दार हैं. इस पल का भरपूर आनंद लें. हरमन और टीम को शाबाशी. जय हिंद.
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है.
-Legend News

Recent Comments