त्‍वचा में एलर्जी होने पर इलाज करने के ल‍िए इसके कारण जानना जरूरी है। स्‍क‍िन रोग व‍िशेषज्ञ से सलाह लेकर आप दवाओं का सेवन कर सकते हैं। दवाओं के अलावा, कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी एलर्जी का इलाज क‍िया जाता है। कुछ उपायों में तेल का प्रयोग भी होता है। ऐसा ही एक तेल है राइस ब्रान ऑयल। राइस ब्रान ऑयल को चावल की भूसी का तेल भी कहते हैं। चावल के ऊपर की परत भूरे रंग की होती है। इसे छूने से, खुरदुरेपन का एहसास होता है। इसे ही भूसा कहते हैं। भूसे को, मशीनों की मदद से न‍िकाला जाता है और इससे तेल बनता है। राइस ब्रान ऑयल का इस्‍तेमाल, खाने में भी क‍िया जाता है। राइस ब्रान ऑयल में, व‍िटाम‍िन-ई और फैटी एस‍िड भी पाया जाता है। ज‍िन लोगों को एक्‍ज‍िमा जैसा त्‍वचा रोग है, उन्‍हें भी इस तेल का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी जाती है। राइस ब्रान ऑयल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। त्‍वचा को संक्रमण के दौरान, दर्द और सूजन से बचाने के ल‍िए इस तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।    

संक्रमण के कारण, त्‍वचा में रूखापन बढ़ जाता है। त्‍वचा ड्राई होने के कारण, सूजन, खुजली, रैशेज आद‍ि समस्‍या होने लगती है। ऐसे में त्‍वचा को मॉइश्चराइज रखने के ल‍िए, राइस ब्रान ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। राइस ब्रान ऑयल में, गमा-ओरिजनोल (gamma-oryzanol) नाम का केम‍िकल पाया जाता है। इसकी मदद से, संक्रमण के दौरान होने वाली खुजली से छुटकारा म‍िलता है। संक्रमण के बगैर भी, त्‍वचा में खुजली हो रही है, तो इस तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें इस्‍तेमाल
सबसे पहले ध्‍यान दें क‍ि एलर्जी क‍िस प्रकार की है। गंभीर एलर्जी होने पर, घरेलू उपायों का इस्‍तेमाल करने के बजाय, डॉक्‍टर से सलाह लें।
राइस ब्रान ऑयल को सीधा, एलर्जी वाले ह‍िस्‍से पर लगाने से पहले, सामान्‍य त्‍वचा पर पैच टेस्‍ट करके देखें। कई लोगों को, कुछ सामग्रि‍यों से एलर्जी होती है इसल‍िए पैच टेस्‍ट जरूरी है।
त्‍वचा की एलर्जी ठीक करने के ल‍िए, रूई को तेल में भ‍िगोएं और संक्रमण वाले स्‍थान पर लगा लें।
रातभर के ल‍िए तेल को त्‍वचा पर लगाकर छोड़ दें। फ‍िर सुबह, साफ कपड़े की मदद से, त्‍वचा को साफ कर लें। 

राइस ब्रान ऑयल के फायदे

मुंहासों का इलाज करने के ल‍िए, राइस ब्रान ऑयल फायदेमंद होता है। 
काले धब्‍बों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए, राइस ब्रान ऑयल को त्‍वचा पर लगा सकते हैं। 
त्‍वचा में कसाव और एज‍िंग साइन्‍स को कम करने के ल‍िए, राइस ब्रान ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
राइस ब्रान ऑयल में व‍िटाम‍िन-ई होता है। बालों की ग्रोथ के ल‍िए ये फायदेमंद माना जाता है।
राइस ब्रान तेल में बायोएक्टिव कंपाउंड्स होते हैं, त्‍वचा को चमकदार बनाने के ल‍िए इस तेल का इस्‍तेमाल करें। 
डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए, इस तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
बालों को मजबूत बनाए रखने और बालों का झड़ना रोकने के ल‍िए, राइस ब्रान ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).