एयरटेल के बाद रिलायंस जियो ने भी अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क के साथ स्टारलिंक हाई स्पीड इंटरनेट के लिए समझौता कर लिया है.
स्टारलिंक एक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है जो सैटेलाइट कवरेज के अंदर कहीं भी इंटरनेट की सुविधा प्रदान कर सकती है.
इस ख़ासियत की वजह से दूरदराज या ग्रामीण इलाक़ों में इंटरनेट पहुंच के लिए ये एक बेहतर विकल्प है, जहां पारंपरिक तौर पर इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड ने एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिए बताया है कि जियो और स्टारलिंक पूरे भारत को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने के लिए एक साथ मिलकर विस्तार कर रहा है और यह समझौता भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विकास के लिहाज से मील का पत्थर है.
जेपीएल ने कहा है, "जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने भारतीय उपभोक्ताओं को स्टारलिंक ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्पेसएक्स के साथ क़रार किया है. जियो अपने रिटेल आउटलेट और ऑनलाइन के ज़रिए स्टारलिंक की सेवा उपलब्ध कराएगा."
पिछले साल दुनिया के दो सबसे अमीर शख़्स, स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क और जियो का मालिकाना हक़ रखने वाले मुकेश अंबानी के बीच भारत के सैटेलाइट ब्रॉडबैंड मार्केट के लिए मुक़ाबला देखा गया था.
बीते अक्तूबर महीने में भारत सरकार ने यह घोषणा की थी कि ब्रॉडबैंड के लिए सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी की जगह प्रशासनिक तरीके से किया जाएगा.
मस्क पहले भी नीलामी मॉडल की आलोचना करते रहे हैं जबकि अंबानी इसका समर्थक रहे हैं.
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).