रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के लिए राहत भरी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश अंबानी से जुड़े एक मामले में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) के आदेश के खिलाफ सेबी की याचिका खारिज कर दी। मामला शेयरों में कथित हेराफेरी के कारण लगाए गए 25 करोड़ रुपये के जुर्माने से जुड़ा है। 
दरअसल, नवंबर 2007 में तत्कालीन रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (आरपीएल) के शेयरों में कथित हेराफेरी से जुड़े मामले में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अंबानी और दो अन्य पक्षों पर जुर्माना लगाया था, जिसे सैट ने खारिज कर दिया था। इसके खिलाफ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा कि वह सैट के आदेश में हस्तक्षेप करना नहीं चाहती है। 
क्या कहा बेंच ने?
बेंच ने कहा, ‘इस अपील में हमारे हस्तक्षेप का कोई कानूनी सवाल शामिल नहीं है। इसलिए याचिका खारिज की जाती है।’ पीठ ने आगे कहा, ‘आप इस तरह किसी व्यक्ति का वर्षों तक पीछा नहीं कर सकते।’ सेबी ने सैट के चार दिसंबर, 2023 के आदेश के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था।
कुल कितना लगा था जुर्माना?
सेबी ने जनवरी 2021 में आरपीएल मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) पर 25 करोड़ रुपये, अंबानी पर 15 करोड़ रुपये, नवी मुंबई एसईजेड प्राइवेट लिमिटेड पर 20 करोड़ रुपये और मुंबई एसईजेड लिमिटेड पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। 
शेयरों में आई जबरदस्त गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले काफी समय से गिरावट जारी है। सोमवार को भी इसके शेयरों में गिरावट आई। बीएसई पर यह 0.85% की गिरावट के साथ 1273.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 17,22,738.73 करोड़ रुपये रह गया है। रिलायंस के शेयरों में जुलाई से गिरावट आ रही है। पिछले एक महीने में ही इसमें 7% की गिरावट आई है।
नेट प्रॉफिट में भी आई कमी
दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5% की गिरावट के साथ 16,563 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी का शेयर 1,610 रुपये के स्तर के पास पीक पर पहुंचने के बाद से गिरावट में है। अभी यह अपने 200 दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) से नीचे है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).