रिपोर्ट : LegendNews
श्री बाल रामलीला कमेटी ने किया रामलीला महोत्सव के लीला पत्र का विमोचन
मथुरा। श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में भव्यता पूर्ण रामलीला मंचन 14 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होगा। रामलीला महोत्सव के लीला पत्र का विमोचन हुआ।
श्री बाल रामलीला कमेटी के राम वाटिका भवन पर आज लीला पत्र का विमोचन हुआ। विमोचन कार्यक्रम में लीला के संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधानमंत्री श्री योगेंद्र चतुर्वेदी ने बताया इस वर्ष भव्यता के साथ पुरातन एवं ऐतिहासिक श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आगामी 14 अक्टूबर को मुकुट पूजन के साथ रामलीला महोत्सव प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि मुकुट पूजन के साथ ही राम लीलाओं का मंचन राम वाटिका पर आयोजित होगा। राम लीलाओं का मंचन प्रख्यात श्री आदर्श राम लीला मंडल के द्वारा किया जाएगा भगवान श्रीराम की राम बारात दिनांक 21 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन चौक मसानी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी पार्क पर विश्राम लेगी ।
रावण दहन की लीला का आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर सोमवार को गऊ घाट यमुना मिशन पर होगा। उन्होंने कहा कि राम लीला में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेते हुए रामलीला महोत्सव का आयोजन होगा। उन्होंने समस्त धर्म प्रेमी जनता और समस्त राम भक्तों से इस रामलीला महोत्सव में अपनी यथाशक्ति के अनुसार तन, मन, धन का सहयोग कर महोत्सव को भव्यता के साथ मनाने की अपील की।
विमोचन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमेटी के सभापति विशनदयाल सर्राफ, प्रधानमंत्री योगेंद्र चतुर्वेदी, उप सभापति पंकज शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, उप प्रधानमंत्री विकास वार्ष्णेय, योगेश गोयल कोषाध्यक्ष, संजय चौधरी निरीक्षक, गुडडू अग्रवाल छप्पन भोग संयोजक शंकर अग्रवाल, रावण दहन लीला संयोजक राजेन्द्र भगत जी, योगेश आवा, संजय अग्रवाल नदवई, सौरभ खंडेवाल पत्तल वाले, राजीव सोनू मित्तल, माधव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पंकज, मुकेश खंडेवाल आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री योगेंद्र चतुर्वेदी ने समस्त जनता के साथ सभी मीडिया बंधुओं का इस महोत्सव को भव्यता के साथ मनाने में सहयोग करने का आव्हान किया ।
- Legend News
Recent Comments