विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की रिलीज डेट बदल गई है। दिलचस्‍प है कि मेकर्स ने यह फैसला तब लिया है, जब हफ्ते भार बाद ही यह सिनेमाघरों में दस्‍तक देने वाली थी। छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी 'छावा' पहले 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी। बॉक्‍स ऑफिस पर इसकी टक्‍कर अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2: द रूल' से होने वाली थी, लेकिन अब फिल्‍म को लगभग दो महीने के लिए टाल दिया गया है। 
मेकर्स ने घोषणा की है 'छावा' अब 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। वैसे दिलचस्प यह है भी है कि रिलीज की यह नई तारीख विशेष महत्व रखती है क्योंकि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। 
लक्ष्‍मण उतेकर के डायरेक्‍शन में बनी 'छावा' में विक्की कौशल मराठा योद्धा-राजा छत्रपति संभाजी की भूमिका निभाएंगे। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्‍म है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है। इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विक्‍की के ट्रांसफॉर्मेशन की खूब तारीफ भी हो रही है।
अक्षय खन्‍ना फिल्‍म में बने हैं औरंगजेब
'छावा' में विक्‍की कौशल के अलावा अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्‍म में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम और संतोष जुवेकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण हुआ है। 
अब बॉक्‍स ऑफिस पर 'पुष्‍पा 2' का एकछत्र राज
बहरहाल, 'छावा' के पोस्‍टपोन होने से अब 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए हिंदी वर्जन में खुला बाजार है। यह 2021 में आई ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा: द राइज' का सीक्‍वल है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह फिल्‍म पैन इंडिया छह भाषाओं में रिलीज हो रही है। इसकी एडवांस बुकिंग देश में 30 नवंबर से शुरू होने वाली है। मेकर्स को उम्‍मीद है कि यह वर्ल्‍डवाइड 1000 करोड़ क्‍लब में शामिल होगी।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).