रिपोर्ट : LegendNews
नगर आयुक्त से मिले जवाहर हाट के शरणार्थी परिवार, स्वामित्व व हाउस टैक्स- वॉटर टैक्स जमा करने की मांग
मथुरा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व महामंत्री शशिभानु गर्ग के नेतृत्व में जवाहर हाट के शरणार्थी परिवारों के पीड़ित सदस्य आज नगर आयुक्त से मिल जवाहर हाट के स्वामित्व व हाउस टैक्स वॉटर टैक्स जमा करने की मांग को लेकर मिले जिस पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में निस्तारण का भरोसा आयुक्त द्वारा दिया गया।
आयुक्त के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए जवाहर हाट व्यवसाय समिति के अध्यक्ष गुरमुख दास व महामंत्री जितेंद्र सेठी ने कहा कि पाकिस्तान से वर्ष 1960 में आए शरणार्थी परिवारों के लिए मथुरा में चार कॉलोनी बसाई गई थीं जिसमें से तीन कॉलोनी तिलक नगर, सुभाष नगर व जयसिंहपुरा को पहले ही स्वामित्व सौंपा जा चुका है। अब सिर्फ जवाहर हट में रहने वाले शरणार्थियों को ही अभी तक स्वामित्व नहीं मिला है, जबकि वर्ष 2005 तक यहां की निवासी हाउस टैक्स व वाटर टैक्स नियमित रूप से जमा करते थे किंतु उसके बाद उनसे हाउस टैक्स व वाटर टैक्स जमा नहीं कराया जा रहा है जबकि स्वामित्व सौंपे जाने संबंधी प्रस्ताव नगर पालिका व नगर निगम में तीन बार बोर्ड में पास हो चुका है फिर भी आज तक उसकी अनदेखी की जा रही है।
इस संबंध में सभी उच्च अधिकारियों से संपर्क करने के साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायतें की जा चुकी है किंतु इनका निस्तारण नहीं हो रहा
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व महामंत्री शशिभानु गर्ग ने कहा कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण कर इनको स्वामित्व नहीं सोपा गया तो सभी पीड़ित परिवारों के साथ नगर निगम का घेराव किया जाएगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में नगर उपाध्यक्ष व पार्षद राजवीर सिंह, लक्ष्मण कलरा, सरदार मंजीत सिंह आदि शामिल थे।
- Legend News

Recent Comments