रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फ्रेंचाइजी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में मारे गए 11 प्रशंसकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा है कि इसके अलावा इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए 'आरसीबी केयर्स' नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है। बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 
बंगलूरू में जश्न के दौरान बेकाबू हुई भीड़
दरअसल, आरसीबी ने 18वें सत्र में जाकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता। टीम बुधवार को अहमदाबाद से बंगलूरू पहुंची तो फैंस टीम की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। खिलाड़ियों को विधान सौधा और चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मानित किया जाना था। विधान सौधा में सम्मान कार्यक्रम के बाद खिलाड़ियों को विक्ट्री परेड करते हुए स्टेडियम पहुंचना था। हालांकि, फैंस की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। विधान सौधा से लेकर चिन्नास्वामी स्टेडियम तक, लाखों की संख्या में फैंस मौजूद रहे। वह किसी भी तरह से स्टेडियम के अंदर जाने के लिए बेताब दिखे। वे पेड़, कार, बस, जो भी ऊंची चीज दिखी, उस पर चढ़ गए। इतना ही नहीं, फैंस स्टेडियम की दीवार और फेंसिंग पर चढ़ते भी दिखे। 
कांग्रेस-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप
स्टेडियम के बाहर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। फिर स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत की खबर आई और कई घायल हो गए। उसके बाद से कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा ने सिद्धारमैया सरकार पर बदइंतजामी का आरोप लगाया तो कांग्रेस ने भाजपा पर मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है। 
आरसीबी ने जारी किया बयान
आरसीबी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस घटना से आरसीबी परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द हुआ है और सम्मान के रूप में वे 11 परिवारों को वित्तीय सहायता देंगे। आरसीबी ने त्रासदी में घायल हुए प्रशंसकों का समर्थन करने के लिए 'आरसीबी केयर्स' नाम से एक फंड भी स्थापित किया है। उन्होंने कहा, 'बंगलूरू में बुधवार को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आरसीबी परिवार को काफी पीड़ा हुई है। सम्मान और एकजुटता के संकेत के रूप में, आरसीबी ने मृतकों के 11 परिवारों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा इस दुखद घटना में घायल हुए फैंस की मदद के लिए आरसीबी केयर्स नाम का फंड भी बनाया जा रहा है। हम जो कुछ भी करते हैं, हमारे दिल में हमारे प्रशंसक हमेशा रहेंगे। हम दुख में एकजुट रहते हैं।' 
बेंगलुरु ने पंजाब को छह रन से हराया था
ऐसा नहीं है कि किसी को चेतावनी नहीं दी गई थी। बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर जारी बयान में कहा था कि विधान सौधा से स्टेडियम तक आरसीबी टीम की बस परेड यातायात संबंधी परेशानियों के कारण नहीं हो सकती है, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसकी अनुमति दे दी थी। खिलाड़ियों के विधान सौधा पहुंचने के बाद दर्शकों के अनियंत्रित होने के कारण हालांकि यह परेड नहीं कराई गई। इसके साथ ही आरसीबी की जीत के बाद मंगलवार रात भीड़ को नियंत्रित करने में भी पुलिस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईपीएल फाइनल में छह रन से हराया था। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).