मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं बल्कि उनके बेहतर करियर का शानदार विकल्प है। यही वजह है कि आज के समय में 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्र-छात्राएं बीसीए (बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) को पहली वरीयता देते हैं। हाल ही में बीसीए के घोषित परीक्षा परिणामों में राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की छात्रा रश्मि सिंह ने प्रावीण्य सूची में पहला स्थान हासिल किया। प्रावीण्य सूची में पलक अग्रवाल दूसरे तथा मोहम्मद खुर्शीद खान तीसरे स्थान पर रहे।

बीसीए विभागाध्यक्ष चंद्रेश दुबे ने बताया कि हाल ही में बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बैच 2021-24)  का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है, जिसमें राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने अपनी लगन और मेहनत से प्रावीण्य सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। विश्वविद्यालय परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली रश्मि सिंह ने 84.12 प्रतिशत, पलक अग्रवाल ने 82.50 प्रतिशत तथा मोहम्मद कुर्शीद खान ने 81.87 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

श्री दुबे ने बताया कि 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर विद्यार्थी बीसीए का चुनाव करते हैं तो यह उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इसमें करियर के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं। राजीव एकेडमी से बीसीए करने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाएं जावा, पाइथन, सी पल्स पल्स, सॉफ्टवेयर विकास के सिद्धांत, वेब विकास, डेटाबेस डिजाइन, कम्प्यूटर कौशल के उच्च ज्ञान के अलावा भी बहुत कुछ पढ़ाया और सिखाया जाता है। राजीव एकेडमी में किताबी ज्ञान से कहीं अधिक ध्यान प्रैक्टिकल पर दिया जाता है इसीलिए यहां के छात्र-छात्राओं को सहजता से नौकरी भी मिल जाती है।

आर. के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली छात्रा रश्मि सिंह, पलक अग्रवाल तथा छात्र मोहम्मद कुर्शीद खान को बधाई देते हुए एमसीए में और अधिक अंक लाने की शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि बीसीए विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। बीसीए करने के बाद युवा डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल मार्केटर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री लेने के बाद सरकारी नौकरी भी हासिल कर सकते हैं। बीसीए डिग्रीधारकों को आईटी एक्सपर्ट के तौर पर इंडियन आर्मी, नेवी, पुलिस, एयरफोर्स, बैंकिंग सेक्टर, एसएससी, रेलवे और एज्यूकेशन सेक्टर में आसानी से जॉब मिल जाता है। डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। डॉ. सक्सेना ने कहा कि कठिन परिश्रम से किसी भी परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।
- Legend News
 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).