कन्नड़ फिल्मों की स्टार रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में मंगलवार, 4 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद रान्या राव ने अब एक चौंकाने वाला दावा किया है। पूछताछ के दौरान रान्या राव ने पुलिस को बताया कि उन्हें सोने की तस्करी के लिए ब्लैकमेल किया गया था। 
पुलिस ने कांस्टेबल बसवराजू को भी हिरासत में लिया और एयरपोर्ट पर रान्या राव की मदद करने में उनकी संलिप्तता के संबंध में बयान दर्ज किया। वहीं पुलिस ने रान्या राव को गिरफ्तार करने के बाद उनके घर पर छापेमारी की थी। इसमें पुलिस ने 2.67 करोड़ की नकदी और 2.06 करोड़ का सोना जब्त किया। छापेमारी में पुलिस ने रान्या राव के घर से तीन बड़े बॉक्स भी जब्त किए थे, जिसके बाद कुल जब्ती की वैल्यू 17.29 करोड़ रुपये हो गई थी। 
रान्या राव कैसे गिरफ्त में आईं?
रान्या राव जैसे ही बेंगलुरु के KIA एयरपोर्ट (केम्पेगौड़ा इंटरनैशल एयरपोर्ट) पर उतरीं, तो उन्होंने पुलिस कॉन्स्टेबल बसवराजू की मदद से सिक्योरिटी चेक को बाईपास करने की कोशिश की। लेकिन DRI (Directorate of Revenue Intelligence) रान्या राव की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। वह पिछले 15 दिनों में चार बाद दुबई आई-गईं और इस वजह से DRI के रडार पर आ गईं। 
रंगे हाथ पकड़ा, 14.2 किलो सोना बरामद
रान्या राव जैसे ही बाईपास की फिराक में थीं, डीआरआई ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। एक्ट्रेस की जैकेट से अधिकारियों को 12.56 करोड़ की कीमत का 14.2 किलो सोना बरामद हुआ। रान्या ने जैकेट में सोने का बार छुपा रखे थे। सोना जब्त करने के बाद रान्या को गिरफ्तार कर लिया गया, और आगे की जांच के लिए नागवारा स्थित डीआरआई ऑफिस ले जाया गया। 
DGP हैं रान्या राव के पिता
रान्या राव के करियर की बात करें तो उन्होंने कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया है। वह कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रान्या राव को अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीआरआई अधिकारी अब इस बात की जांच में लगे हैं कि रान्या राव अकेले ही सोने की तस्करी का काम कर रही थीं या फिर वह किसी बड़े गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क का हिस्सा थीं।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).